पहली बार जारी हुआ Renault Compact SUV Concept का टीजर

Renault Sub compact SUV

रेनो काइगर की बिक्री 2021 की शुरुआत में होने की उम्मीद है और इसे CMF-A + प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा

रेनो इंडिया (Renault India) भारत में आने वाले महीनों में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) को पेश करने जा रही है और कंपनी ने अपना पहला आधिकारिक टीज़र जारी किया है। हालांकि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है, लेकिन अब कंपनी अपने इस नए प्रोडक्ट की लॉन्च को लेकर काफी गंभीर दिख रही है।

बताया जा रहा है कि रेनो अपनी इस 5-सीटर एसयूवी को अगले साल लॉन्च करेगी, जबकि कुछ ही महीनों में इसका अधिकारिक अनावरण भी हो सकता है। कंपनी ने टीजर में कहा है कि वह “नए रोमांच” के लिए तैयार है। आपको बता दें कि रेनो Kiger और Nissan Magnite में कई समनाताएं है और इसमें स्पोर्टी अपील है। टीज़र भी कार के कई स्टाइलिंग एलिमेंट की उपस्थिति को इंगित करता है। कार में गढ़ी हुई टेलगेट, डबल बबल टाइप स्पॉइलर, 3 डी एलईडी टेल लैम्प, बूमरैंग के आकार के पतले एलईडी हेडलैम्प्स के साथ ग्रीन कलर का ट्रीटमेंट है।

टीजर में एसयूवी के ब्लैक पिलर, विंग मिरर और कूप-जैसे सिल्हूट वाले रूफ का खुलासा होता है और ब़ॉडी पैनल और कैरेक्टर लाइन, रियर विंडशील्ड और फ्लश-टाइप के शानदार विंडो हैंडल दिखाई पड़ते हैं। हमें उम्मीद हैं कि आने वाले कुछ हफ्तों में एसयूवी से पर्दा हटा दिया जाएगा।

 

जैसा कि आपको पहले ही बताया कि आगामी निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर में काफी समानताएं होंगी और यह सीएमएफ-ए + प्लेटफॉर्म पर विकसित की जाएगी। इसके पहले इस प्लेटफार्म पर रेनो ट्राइबर (Renault Triber) को विकसित किया जा चुका है, जो कि कार की लागत को कम करने में मदद करेगी।

पावर देने के लिए काइगर में 1.0-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.0-लीटर टर्बो तीन-पॉट पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाएगा और इसका टॉप-एंड वेरिएंट संभवतः CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। भारत में कई बार काइगर को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसके कई नए फीचर्स का खुलासा हुआ है।

Renault Sub compact SUV-2

मैग्नाइट के मुकाबले काइगर की कीमत आक्रामक रूप से तय की जा सकती है, जो कि 5.75 लाख रूपए से लेकर 9.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। भारत में ह कार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किआ सोनट (Kia Sonet), टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) और होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) के मुकाबले होगी।