अगस्त 2020 में Renault की बिक्री में हुई 41 फीसदी की वृद्धि

Renault Triber

Renault अगस्त 2020 में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी की लिस्ट में छठवें स्थान पर रही और 41.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

Renault India अगस्त 2020 के महीने में बिक्री चार्ट में छठे स्थान पर रही है। कंपनी ने अगस्त 2020 में 41.3 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि के साथ 8,060 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो कि पिछले साल इसी महीने में केवल 5,704 यूनिट थी। भारत में ट्राइबर की लॉन्च के बाद से इस फ्रांसीसी निर्माता की बिक्री में सुधार हुआ है।

रेनो की बिक्री में क्विड (Renault Kwid) और रेनो डस्टर (Renault Duster) ने भी योगदान दिया है। ट्राइबर को मॉड्यूलर व्हीकल Kwid की तरह CMF-A + आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है और आक्रामक मूल्य सीमा के लिए भारी स्तर पर स्थानीयकृत किया गया है। यह रणनीति ने एंट्री-लेवल स्पेस में रेनो के लिए अच्छा काम कर रही है।

पिछले महीने, Renault ने देशभर में ट्राइबर की कुल मिलाकर 3,906 यूनिट्स बेचीं, जबकि 2019 में इसी अवधि के दौरान 2,490 यूनिट बेचीं थी जो कि सालाना आधार पर 57% की वृद्धि है। दूसरी ओर Kwid हैचबैक 3,677 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो कि अगस्त 2019 में केवल 2,191 यूनिट थी। इस तरह इस कार ने 68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

Renault kwid

Model (+/-%) August 2020 August 2019
Renault Triber (57%) 3,906 2,490
Renault Kwid (68%) 3,677 2,191
Renault Duster (-51%) 477 967
Total (41.3%) 8,060 5,704

अगस्त 2020 में रेनो डस्टर (Renault Duster) की बिक्री में 51 फीसदी की गिरावट आई, जो कि 477 यूनिट रही। पिछले साल यह संख्या 967 यूनिट की थी। कंपनी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) को संभवतः अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है।

वहीं निसान मैग्नाइट, निसान के भविष्य के लिए जहां काफी महत्व रखने वाली कार बनने जा रही है, वहीं रेनो काइगर रेनो के सेल्स वॉल्यूम बढ़ाने वाली होगी। ये दोनों एसयूवी एक प्लेटफार्म सीएमएफ-ए + आर्किटेक्चर पर विकसित की जाएंगी। हालांकि दोनों एसयूवी को एक दूसरे से अलग करने के लिए कई बदलाव किए जाएंगे।

Renault Duster-3

काइगर और मैग्नाइट को पावर देने के लिए संभवतः 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 96 Ps की पावर देगा। यह यूनिट पांच-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसी इंजन के नेचुरल एस्पिरेटेड एडिशन को निचले वेरिएंट में 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ भी जोड़े जाने की संभवाना है।