Renault अगस्त 2020 ऑफर – Triber, Kwid से Duster तक

Renault Duster

रेनो अपने पोर्टफोलियो में शामिल रेनो ट्राइबर, रेनो क्विड और रेनो डस्टर  की खरीद पर विशेष छूट दे रही है

रेनो इंडिया (Renault India) ने इस स्वतंत्रता दिवस की अवधि में अपनी कारों की खरीद पर 80,000 रुपए तक की बड़ी छूट दे रही है। यह छूट कंपनी की पोर्टपोलियों में शामिल रेनो ट्राइबर, रेनो क्विड और रेनो डस्टर जैसी तीन कारों पर लागू हैं, जो संभवतः अगस्त के पूरे महीनें के लिए है। इस स्कीम के तहत ग्राहक रेनो कार की खरीदारी पर कम ईएमआई ब्याज दर के साथ एक्सचेंज बेनिफिट, लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट छूट और अन्य प्रकार का आकर्षक वित्तिय समाधान प्राप्त कर सकते हैः

रेनो क्विड (Renault Kwid)

रेनो अपने एंट्री-लेवल की क्विड की खरीद पर पूरे भारत में 35,000 रुपए तक का लाभ दे रही है, जो कि केरल, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में 40,000 रुपए तक बढ़ जाती हैं। कंपनी रेनो क्विड को ग्रामीण ग्राहकों के लिए विशेष छूट के साथ पेश कर रही है और इसकी खरीद पर 7,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी प्राप्त की जा सकती है।

Renault kwid

कंपनी इस कार की पेशकश “बाय नाऊ पे 2021” स्कीम के तहत पेश कर रही है, जिसमें ग्राहक खरीद के चार महीने बाद EMI का भुगतान शुरू कर सकते हैं, जिसकी ब्याज दर महज 6.99% की होगी। केरल के ग्राहकों को 5 साल की विस्तारित वारंटी मिलेगी, जबकि यहां Kwid के RXL 0.8L वैरिएंट को 3.99 लाख रूपए की शोरूम कीमत के साथ पेश किया जा रहा है।

रेनो ट्राइबर (Renault Triber)

पिछले साल भारत में लॉन्च हुई रेनो ट्राइबर को भारतीय बाजार में काफी सफलता मिली है और इस किफायती एमपीवी को कई नई सुविधाओं के साथ आकर्षक डिजाइन प्राप्त हुई हैं। कंपनी स्वतंत्रता दिवस ऑफर के तहत पूरे देश में ट्राइबर की पेशकश नकद लाभ और ऑफर के साथ कर रही है।

Renault Discounts

इस अवधि में ग्राहक ट्राइबर की खरीद पर राज्य के आधार पर 30,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसमें कॉर्पोरेट छूट, लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये की एक्सेसरीज भी हैं। Kwid की तरह ही Triber के लिए भी चार महीने बाद 6.99% की विशेष ब्याज दर के साथ EMI जमा की जा सकती है।

रेनो डस्टर (Renault Duster)

रेनो डस्टर अभी भी भारतीय बाजार में लोकप्रिय मिड साइज की एसयूवी है। डस्टर भारत में काफी समय से बिक्री पर है और पिछले कुछ वर्षों में इसे कई अपडेट प्राप्त हुए हैं। कंपनी भारतीय बाजार में डस्टर की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात और केरल जैसे राज्यों में 80,000 रुपये तक की बड़ी छूट दे रही है।

trहालांकि देश के अन्य हिस्सों में ग्राहकों को इस कार की खरीद पर 70,000 रुपये का लाभ मिल रहा है, जिसमें 20,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और ग्रामीण ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर है। डस्टर की खरीद पर 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस या 20,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस के साथ 20,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है।