रेनो और निसान भारत में अपने पोर्टफोलियो का करेंगी विस्तार, लाएंगी कई नई कारें

renault megane etech-3

उम्मीद है कि रेनो और निसान अपने जोइंट वेंचर के तहत अगले कुछ सालों में कई नई कारों को लॉन्च करेगी, जिसमें डस्टर और नई एक्स ट्रेल शामिल होंगी

रेनो और निसान अपने जोइंट वेंचर के तहत भारत में 4,000 करोड़ रूपए के निवेश की योजना बना रही हैं, जिसका इस्तेमाल नई जेनरेशन वाली डस्टर और अन्य निसान कारों को विकसित करने के लिए किया जाएगा। भारत में मूल डस्टर सात साल से ज्यादा समय से बिक्री पर थी और इसने वास्तव में रेनो के लिए एक प्रीमियम ब्रांड छवि स्थापित करने में मदद की थी।

हालांकि अपडेट की कमी और ज्यादा प्रतिद्वंद्वियों के आगमन के साथ डस्टर बाजार में नहीं टिक पाई और कंपनी को इसे बंद करना पड़ा। हालाँकि अब कंपनियों के पास भारतीय बाजार के लिए नई योजनाएं हैं, जिसके तहत नई कारों को लॉन्च किया जाएगा। यहाँ हम आपको उन कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें रेनो निसान के जोइंट वेंचर के तहत देश में लॉन्च किया जा सकता है।

खबरों की मानें तो डस्टर नेमप्लेट की भारत में वापसी इस दशक के मध्य तक हो सकती है। यह कार वैश्विक लेवल पर उपलब्ध डस्टर के तीसरे जेनरेशन पर आधारित होगी। कंपनी उपर्युक्त निवेश का अधिकांश हिस्सा मॉड्यूलर सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म को स्थापित करने पर केंद्रित करेगी, जो वर्तमान में यूरोप और अन्य बाजारों में इस्तेमाल किया जाता है। यह भारत में रेनो और निसान के भविष्य के मॉडलों की नींव होगी।

Next-gen-Renault-Duster-Rendered

घरेलू बाजार के लिए नई डस्टर भारी स्थानीयकृत सीएमएफ-बी आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और इसके अलावा एक नई एसयूवी भी इस प्लेटफॉर्म पर आधारित और विकास के अधीन प्रतीत होती है। यह मूलतः बिगस्टर कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी और नई डस्टर का डिजाइन इससे काफी अलग होगा। यह मिड साइज एसयूवी 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी।

सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म को विशेष रूप से भारतीय खरीददारों की जरूरतों के अनुरूप बनाया जाएगा और यह भविष्य के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए विभिन्न पावरट्रेन विकल्पों और बाडी टाइप को अपनाने में भी सक्षम होगी। इसके अलावा रेनो के घरेलू लाइनअप में ट्राइबर, क्विड और काइगर जैसी कारें शामिल हैं। वहीं निसान केवल मैग्नाइट और किक्स की बिक्री करती है। ऐसे में निसान भारत में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नई जेनरेशन वाली एक्स-ट्रेल को पेश करेगी, जो कि संभवत: इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। इसका स्थानीय परीक्षण कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है।

nissan xtrail-7

बता दें कि पिछले साल के अंत में निसान ने नई दिल्ली में X-Trail, Juke और Qashqai को प्रदर्शित किया था और निकट भविष्य में इनके बाजार में आने की उम्मीद है। इसके साथ ही निसान एक नई एमपीवी को भी लाने की योजना बना रही है, जो कि रेनो ट्राइबर पर आधारित होगी, जबकि दोनों कंपनियां अपने जोइंट वेंचर के तहत सीएमएफ-एईवी आर्किटेक्चर पर आधारित एक नए एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक वाहन पर विचार कर रही है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि क्विड इलेक्ट्रिक दक्षिण अमेरिका में पहले से ही बिक्री पर है। रेनो मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लॉन्च का भी मूल्यांकन कर सकती है।