भारत में रजिस्ट्रेशन फीस के माफ होने से इलेक्ट्रिक कारें और स्कूटर हो सकते हैं सस्ते

Tata-Nexon-EV-1-

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट के नवीनीकरण फीस में छूट देने का प्रस्ताव रखा है

भारत सरकार भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता को बढ़ाने की कोशिश कर रही है और सरकार ने पहले ही इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीददारी को बढ़ावा देने के लिए FAME-I और FAME-II जैसी कई योजनाओं की घोषणा की है। हालांकि अभी भी इलेक्ट्रिक वाहन अपने प्राथमिक अवस्था में है और डीजल व पेट्रोल कारो के मुकाबले इनकी बिक्री ना के बराबर है, लेकिन अब सरकार इनके रजिस्ट्रेशन फीस को बंद करने की योजना पर कार्य कर रही है।

दरअसल इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को और कम करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने बैटरी से चलने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट के नवीनीकरण के लिए किसी भी शुल्क का भुगतान करने से छूट देने का प्रस्ताव रखा है। दिलचस्प बात यह है कि किसी भी वाहन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस वाहन की श्रेणी के आधार पर केवल 300 रुपये से लगभग 1,500 रुपये के बीच है, लेकिन इसमें रोड टैक्स एक बड़ा हिस्सा है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इस प्रस्ताव की जानकारी दी है और मंत्रालय ने मसौदा अधिसूचना को जारी किया है, जिसमें बैटरी चालित वाहनों को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने या नवीनीकरण करने के शुल्क के भुगतान से छूट देने का प्रस्ताव है। इसे ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए अधिसूचित किया गया है।

MG ZS EV 2021-4

मंत्रालय ने मसौदा अधिसूचना की तस्वीर को भी ट्वीट किया है। हालांकि केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 81 में एक लाइन को जोड़ने के अलावा इसमें बहुत अधिक विवरण प्रदान नहीं किया गया है। मसौदा अधिसूचना अभी तक पारित नहीं हुई है और इसे नियम बनने में कुछ समय लगेगा, लेकिन अगर ऐसा होता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें भारत में काफी कम हो जाएगी।

इससे पहले मंत्रालय ने स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट लेने पर निजी वाहनों पर रोड टैक्स में 25 फीसदी और परिवहन वाहनों के लिए 15 फीसदी रियायत देने का प्रस्ताव दिया था। भारत में यह नीति 1 अक्टूबर से लागू होने की उम्मीद है। नए प्रस्ताव के मुताबिक निजी वाहनों पर रोड टैक्स में 25 फीसदी और परिवहन वाहनों पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी।

Hyundai Kona EV

वर्तमान की बात करें तो इस वक्त देश में एमजी मोटर्स, हुंडई और टाटा जैसी कंपनियों ने देश में अपनी इलेक्ट्रिक कारें पेश की हैं, जबकि दोपहिया इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी आने वाले दिनों में तेजी देखी जाएगी। लग्जरी कार निर्माता कंपनियों ने भी अपने उत्पादों को इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पेश किया है, जबकि आने वाले दिनों में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और जगुआर आई-पेस और ई-ट्रॉन एसयूवी भी भारत में लॉन्च की जाएगी।