जून 2022 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की बिक्री में दर्ज हुई 471 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि

toyota fortuner-5

जून 2022 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कुल मिलाकर 3,133 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जून 2021 में बेची गई 571 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 471 फीसदी की वृद्धि है

टोयोटा फॉर्च्यूनर वर्तमान में इस सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक है और यह खरीददारों को न केवल एक फीचर-पैक और पावर-पैक पैकेज प्रदान करती है, बल्कि यह लंबे समय से विश्वसनीयता और बिक्री के बाद सपोर्ट के मामले में अपने अधिकांश प्रतिद्वंद्वियों को मात देती आ रही है। अब जून 2022 में फॉर्च्यूनर की बिक्री में सालाना आधार पर 471 फीसदी की रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गई है।

जून 2022 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कुल मिलाकर 3,133 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि जून 2021 में यह आंकड़ा केवल 571 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 471 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज है। इतना ही नहीं कंपनी ने मई 2022 में भी फॉर्च्यूनर की कुल मिलाकर 1,184 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर भी 164 प्रतिशत की वृद्धि है।

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर का मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर जैसी कारों से है और इसे देश में फॉर्च्यूनर और लिजेंडर के साथ दो वेरिएंट में पेश किया जाता है। भारत में इसकी सफलता के कई कारण हैं, जिसमें इंजन व फीचर्स भी शामिल हैं और यह आरामदायक और विशाल केबिन, एक लंबी सुविधाओं की सूची और एक दीर्घकालिक विश्वसनीयता के कारण काफी लोकप्रिय है।

केबिन में इसे नया ब्लैक इंटीरियर दिया गया है और यह 8-इंच के इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टीविटी, 11 प्रीमियम जेबीएल स्पीकर, फ्रंट क्लीयरेंस, लैदर सीट, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, स्लिप डिफरेंशियल, स्पोर्ट्स मोड, स्मार्ट एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, हीट रिजेक्शन ग्लास, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्क असिस्ट, फ्रंट और रियर सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आती है।

वहीं लिजेंडर वेरिएंट को ड्यूल टोन इंटीरियर, रियर पैसेंजर के लिए 2 यूएसबी पोर्ट, बूट खोलने के लिए किक सेंसर, इलेक्ट्रिक विंडो, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हाइड्रोग्राफिक पैटर्न, ड्राइव मोड्स आदि मिलते हैं। सेफ्टी के लिए एसयूवी को 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी थेफ़्ट अलार्म, इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर आदि दिए गए हैं।

भारत में फॉर्च्यूनर को 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.8 लीटर डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों द्वारा संचालित किया जाता है, जहाँ पेट्रोल इंजन 166 एचपी की पावर विकसित करता है। वहीं दूसरी तरफ डीजल इंजन 177 एचपी की पावर विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। कंपनी इसके हाइब्रिड वर्जन पर भी कार्य कर रही है और कुछ दिनों में टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 को भी लॉन्च किया जा सकता है।