अक्टूबर 2020 में Royal Enfield की बिक्री के आंकड़े – Classic 350, Meteor से 650 Twins तक

Meteor 350

रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर 2020 में कुल 62,858 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 67,538 यूनिट की थी

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अक्टूबर 2020 के महीने में बिक्री करने वाले सभी निर्माताओं की सूची में छठें स्थान पर रही। कंपनी ने इस महीने 62,388 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में यानि अक्टूबर 2019 में यह संख्या 67,538 यूनिट थी, जिसमे सालाना आधार पर 6.9 प्रतिशत की कमी आई है।

अक्टूबर 2020 में रॉयल एनफील्ड की मार्केट में हिस्सेदारी 3 प्रतिशत से अधिक रही और कुछ अंको की नकारात्मक बिक्री के बाद भी इसकी बिक्री शानदार रही। अक्टूबर 2020 में क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) की भारत में सबसे ज्यादा यूनिट बेची गई, जो कि 41,953 यूनिट रही।

पिछले साल इसी अवधि में क्लासिक की 38,936 यूनिट बेची गई थी। इस तरह इस म़ॉडल की बिक्री में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) की बिक्री दूसरे स्थान पर रही, जिसकी 11,203 यूनिट बेची गई। पिछले साल यह संख्या 15,454 यूनिट थी, जो कि सालाना आधार पर 28 फीसदी की गिरावट है।

RE Classic 350

बुलेट इलेक्ट्रा ट्विन्सपार्क (Royal Enfield Bullet Electra Twinspark) ने पिछले साल के 5,613 यूनिट की तुलना में 6,405 यूनिट की कुल बिक्री की जिसमे 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि हिमालयन एडवेंचर टूरर (Royal Enfield Himalayan) की बिक्री अक्टूबर 2019 के 1,172 यूनिट के मुकाबले अक्टूबर 2020 में कुल 1,791 यूनिट दर्ज की हैं, जिसमें 53 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है।

इस तरह देखा जाए तो भारत में हिमालयन की लोकप्रियता बढ़ रही है, जबकि इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Royal Enfield 650 Twins) की अक्टूबर 2020 में 1,506 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल इसी महीने में 1,724 यूनिट्स थी। इस प्रकार इस बाइक की बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

royalenfield interceptor GT650

चेन्नई स्थित ब्रांड ने हाल ही में भारत में मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को पेश किया है जो थंडरबर्ड एक्स की जगह ले रही है, ऐसे में नवम्बर में बिक्री के आकड़े सामने आने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि बाइक की बिक्री के आकड़े किस प्रकार रहते हैं। इस बाइक को एक नए प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया गया है, जो कि 349 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-एंड-ऑइल कूल्ड पावरट्रेन द्वारा संचालित है।