टेस्टिंग के दौरान दिखी RE Meteor, Next-Gen Classic 350 और Hunter

2020 royal enfield

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को 7 पेंट स्कीम और 3 वेरिएंट में पेश किया जाएगा, इसकी बिक्री अगले महीने या अक्टूबर में शुरु हो सकती है

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी नई पीढ़ी की मोटरसाइकिलों को नए आर्किटेक्चर पर विकसित करके भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। इन बाइक्स को पिछले कई महीनों से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाल ही में इन बाइक के ट्रॉयल रन की वीडियो सामने आई है।

यह घरेलू निर्माता भारत में थंडरबर्ड को रिप्लेस करने करने जा रही रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को अगले महीने या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। मीटिओर को भारत में तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमे फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा शामिल हैं।

मीटिओर के इंजन को OHC सेटअप प्राप्त होने की उम्मीद है। वीडियो में Meteor 350 ऑडिबल के एग्जॉस्ट नोट में उस मॉडल की तरह ही आवाज़ नहीं हैं जिसे वह रिप्लेस करता है। 48 सेकंड की क्लिप में नई जेनरेशन क्लासिक 350 (Next-Gen Classic 350) को भी बिना किसी बेस पेंट और बैज के साथ देखा जा सकता है।

नई क्लासिक 350 को आने वाले महीनों में या अगले साल की शुरुआत में उसी पावरट्रेन के साथ बिक्री करने की उम्मीद है जैसा कि मीटिओर 350 का है लेकिन इसका निकास नोट थोड़ा अलग है। वीडियो में इंटरसेप्टर 650 की तरह दिखने वाले हंटर (Hunter) बाइक को भी देखा जा सकता है, जिसमें सिंगल सीट लेआउट, हेडलैंप, हाई-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप, मिड-सेट फुटपेग, अपराइट राइडिंग पोजिशन है।

यह बाइक मीटिओर 350 के समान डबल क्रैडल पर आधारित है। Royal Enfield नई मोटरसाइकिलों की श्रेणी में काम कर रही है क्योंकि हंटर के नामकरण के अधिकार के साथ-साथ शेरपा को भी दायर किया गया है। यह ब्रांड महिला-केंद्रित बाइक पर भी काम कर सकता है और अधिक ग्राहकों को अपनी तह में ले जाने के लिए अधिक एंट्री-लेवल की पेशकश कर सकता है। रॉयल एनफील्ड एक नयी 650 cc बाइक को भी लॉन्च कर सकता है।

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक के साथ इसके इंजन और मैकेनिकल पक्ष के मजबूत होने की ज्यादा उम्मीद है। नए जेनरेशन के मॉडल में बेहतर हैंडलिंग और फीचर्स भी होंगे, जिसमें सबसे पहला मॉडल रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 होगा।