RE Meteor 350 को नए स्वीचगियर के साथ मिलेगा डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर

RE Meteor Instrument Cluster1

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को आने वाले महीनों में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। यह नई बाइक भारत में रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 (Royal Enfield Thunderbird 350) को रिप्लेस करेगी

चेन्नई बेस्ड बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को लॉन्च करने के लिए तैयार है और फिलहाल कंपनी इस बाइक की अपने प्लांट के पास टेस्टिंग कर रही है। इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं।

भारत में ये बाइक मूलरूप से साल 2002 से बिक्री के लिए उपलब्ध रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 (Royal Enfield Thunderbird 350) की जगह लेगी। हाल  ही में इस बाइक की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पता चला है कि इसे सेमी डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया स्वीचगियर मिलेगा। थंडरबर्ड 350 को रिप्लेस करने जा रही इस बाइक के डिजाइन में थोड़ा बहुत परिवर्तन किया जाएगा और हार्डववेयर में भी अपडेट होंगे।

हालांकि मीटिओर 350 का सिल्हूट थंडरबर्ड की तरह ही है, लेकिन ज्यादा प्रीमियम इक्वीपमेंट के साथ बाइक पूरी तरह से फ्रेश होगी। बाइक को विंटेज लुक देने के लिए डिजाइन के साथ गोल आकार के हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है, जो कि एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और हैलोजन लाइट से जुड़ी प्रतीत होती है।

RE Meteor Instrument Cluster1

मीटिओर 350 (Meteor 350) में ब्लैक एक्जास्ट के साथ क्रोम शील्ड की भी संभावना है। हालांकि हमें अभी ये देखने के लिए इंतजार करना होगा कि हैलोजन यूनिट को बरकरार रखा गया है या थंडरबर्ड के प्रोजेक्टर हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए मीटिओर (Meteor 350) में एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ सिंगल-पॉड सेमी-डिजिटल क्लस्टर दिया गया है और बीच में डिजिटल डिस्प्ले में फ्यूल गेज, क्लॉक, ओडोमीटर और ट्रिप है।

बाइक के साथ टेल लाइट्स को भी देखा जा सकता है। इसके अलावा साथ में डिजिटल amp मीटर को भी पेश किया जा सकता है। नए स्विचगियर लेआउट में बाईं ओर हेडलैंप बीम कंट्रोल के लिए रोटरी स्विच शामिल हैं, जो बाइक को रेट्रो टच देता है, जबकि दाईं ओर ऑटो इग्निशन बटन और एक इंजन किल स्विच है। कंपनी इस बाइक का डिजाइन युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार कर रही है और कीमत 1.85 लाख (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। कंपनी बाइक के सॉथ कंट्रास्ट कलर स्कीम भी पेश कर सकती है।

Royal-Enfield-Meteor 350 Fireball

JD1 प्लेटफ़ॉर्म पर डेवलप की जा रही यह बाइक नए सिंगल डाउट्स फ्रेम पर होगी और पावरट्रेन में शोर और कंपन को कम करने के लिए काउंटरबेलर का इस्तेमाल किया जा सकता है। पावर की बात करें तो मीटिओर 350 का इंजन थंडरबर्ड का अपग्रेड वर्जन हो सकता है और पावर व टॉर्क आउटपुट पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर हो सकते हैं। ये यूनिट संभवतः अपग्रेडेड 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा।