RE Bullet 350 Forest Green कलर फिर से हुआ लॉन्च, कीमत 1.33 लाख रूपए

Royal Enfield Bullet 350

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 फॉरेस्ट ग्रीन कलर रेट्रो मोटरसाइकिल के स्टैंडर्ड वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत लगभग 1.33 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद से ही अपने लाइनअप को अपडेट करने का कार्य किया है, जिसमें रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) भी शामिल है। बुलेट रेंज का ब्रांड के लाइनअप में एक पुराना इतिहास है क्योंकि यह पहली बार 1932 में निर्मित हुई थी और यह अपने सरल डिजाइन, हाथ से तैयार क्रोम डिटेलिंग और नो-फ्रिल्स क्लासिक के साथ खरीददारों के बीच काफी लोकप्रिय रही है।

इस बाइक को स्टैंडर्ड और ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है और स्टैण्डर्ड मॉडल बुलेट सिल्वर, Onyx ब्लैक और Black कलर के साथ उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी ने बाइक के साथ फॉरेस्ट ग्रीन (Forest Green) को जोड़ा है, जिसकी कीमत 1.33 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई है। यह कलर मोटरसाइकिल के स्टैंडर्ड वेरिएंट पर उपलब्ध है।  रेट्रो मोटरसाइकिल का ES वेरिएंट रीगल रेड, रॉयल ब्लू और जेट ब्लैक कलर के साथ बेचा जाता है।

बुलेट 350 को पावर देने के लिए 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 5,250 आरपीएम पर 19 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। यह यूनिट पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बीएस6 अपडेट के साथ कंपनी ने बाइक के एग्जास्ट हेडर पाइप में एक बड़ा उत्प्रेरक कनवर्टर जोड़ा है।

Royal Enfield Bullet 350

इसमें सिंगल पीस ट्यूबलर हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट सेटअप, क्रोम आउट हाउसिंग, क्रोम हाउसिंग के साथ राउंड-शेप्ड हेडलैंप, रेक्टेंगुलर टेल लैम्प, क्रोम टर्न सिग्नल्स और मिरर आदि दिए गए हैं, जबकि इसे 35 मिमी के टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स दिए गए हैं।

बाइक के साथ 5-स्टेप प्री-लोड एडजस्टिबिलिटी के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, दो-पिस्टन ब्रेक कैलीपर के साथ 280 मिमी फ्रंट डिस्क, 153 मिमी रियर ड्रम ब्रेक और सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है। वर्तमान में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की शुरुआती कीमत 1,27,086 रूपए से शुरू है, जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,42,705 रूपए तक जाती है।

Royal Enfield Bullet 350

बता दें कि कुछ महीने पहले ही रॉयल एनफील्ड ने भारत में Meteor 350 को लॉन्च किया है, जबकि कुछ महीनों में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की नई जेनरेशन भी भारत में लॉन्च होने वाली है, जो कि Meteor 350 की तरह ही J प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि बुलेट को किस तरह और कब अपग्रेड किया जाता है।