Tata HBX एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर – जानें डिटेल

tata-hbx-studio-pics-4

भारत में माइक्रो एसयूवी टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) की कीमत 4 से 5 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) और महिंद्रा केयूवी100 (Mahindra KUV100) से होगा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) के कॉन्सेप्ट को पेश किया था, जिसे टाटा हॉर्नबिल (Tata Hornbill) के नाम से भी जाना जाता है। इस कार का प्रोडक्शन मॉडल एकदम तैयार है और इसे इस साल के अंत तक या साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस कार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) का दावा है कि ऑटो एक्सपो में पेश की गई इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल और प्रोडक्शन मॉडल में 90 फीसदी तक समानताएं हैं। टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में कार के छोटे टेल लैंप को देखा गया है, जो कि कॉन्सेप्ट कार में भी थी और यह त्रि-एरो एलईडी पैटर्न थी। कार का डिजाइन टाटा की इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर बेस्ड होगी, जिसके कारण इसे स्प्लिट हेडलैंप सेटअप जैसे कुछ स्टाइलिश फीचर्स मिलेंगे।

टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) दोनों एंड पर फाउक्स स्किड प्लेट से लैस हो सकती है, जो इसकी अपील को बढ़ाएगी। केबिन में HBX को 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और हरमन प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। स्टीयरिंग व्हील का डिज़ाइन नई टाटा कारों की तरह होगा, जिसमें अल्ट्रोज़ (Altroz) के साथ टियागो (Tiago) फेसलिफ्ट भी शामिल हैं।

tata-hbx-spyshot-1

प्रोडक्शन के लिए तैयार HBX को पॉवर देने के लिए बीएस6 नार्म्स वाले 1.2-लीटर के तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 86 PS की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। इस इंजन का इस्तेमाल टियागो (Tiago), टिगोर (Tigor) और अल्ट्रोज़ (Altroz) में भी किया गया है और कार को एक ऑप्शनल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

लॉन्च होने पर टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) का मुकाबला (Maruti Suzuki Ignis) और महिंद्रा केयूवी100 (Mahindra KUV100) जैसी कारों से होगा। इस टाटा कार की कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है, जो कि भावी खरीरदारों को लुभाने में मदद करेगी।