प्रोडक्शन-स्पेक टाटा कर्व का हुआ खुलासा, मिलेगा पेट्रोल और डीजल इंजन

tata curvv-18

टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन को ICE वेरिएंट के आने से पहले इस साल की दूसरी या तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 कल नई दिल्ली में शुरू हो गया है और इसमें कई निर्माता अपने नवीनतम उत्पादों और प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें से प्रमुख टाटा मोटर्स है, जिसने कर्व कांसेप्ट के तीसरे संस्करण का खुलासा किया है। इसका पहली बार अप्रैल 2022 में अनावरण किया गया था और उसके बाद कर्व कॉन्सेप्ट के अधिक विकसित संस्करण ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी शुरुआत की थी।

अब, टाटा ने हाल ही में फेसलिफ्ट किए गए नेक्सन, हैरियर और सफारी के समान नवीनतम डिज़ाइन विशेषताओं को प्रदर्शित करते हुए उत्पादन-तैयार कर्व से पर्दा उठा दिया है। फ्रंट फेशिया में एक स्वूपिंग बोनट शामिल है और जिसके नीचे क्षैतिज एलईडी लाइट बार और नए इन्सर्ट और टाटा लोगो के साथ पियानो ब्लैक फिनिश वाली ग्रिल मौजूद है।

काले घेरे के साथ लंबवत स्थित एलईडी हेडलैंप, बम्पर पर हवा के सेवन के लिए एक विस्तृत हेक्सागोनल ग्रिल और सामने एक फॉक्स स्किड अन्य मुख्य आकर्षण हैं। अन्य जगहों पर कर्व को चमकदार ब्लैक फिनिश में मस्कुलर व्हील आर्च , स्मार्ट डोर हैंडल, स्पोर्टी डिजाइन में बड़े आकार के पहिये और आक्रामक साइड डोर ट्रिम्स मिलते हैं।

एसयूवी कूप डिजाइन इसकी प्रमुख विशिष्टता है जिसमें नॉचबैक जैसा बूट बड़ी स्टोरेज क्षमता देता है। एक भविष्यवादी फिनिश में टेल लैंप के लिए एक स्कलप्टेड टेलगेट, पूर्ण-चौड़ाई वाले एलईडी लाइट बार के साथ पिछला हिस्सा अधिक सुंदर है। लाइट बार के नीचे, टाटा लोगो, कर्व शब्द और एक सिंगल हाउसिंग में वर्टिकल रिफ्लेक्टर और रिवर्स लाइट के साथ एक व्यस्त रियर बम्पर और एक स्किड प्लेट को देखा जा सकता है।

प्रदर्शित टाटा कर्व कॉन्सेप्ट नेक्सन में पाए जाने वाले 1.5 लीटर टर्बो चार-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस है, जो 115 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। लॉन्च होने पर इसे 6-स्पीड एमटी या एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा। एमटी और एटी विकल्पों के साथ आईसीई संस्करण में 125 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाला नया-जेन 1.2 एल डीआई टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल होगा।

कर्व ईवी को पंच ईवी में शुरू किए गए एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जाएगा और संभवतः दो बैटरी पैक में पेश किया जाएगा। बड़ी बैटरी के लिए दावा की गई ड्राइविंग रेंज 500 किमी से अधिक होगी और इलेक्ट्रिक एसयूवी कूप अंदर लेवल 2 ADAS सहित कई सुविधाओं से भरा होगा।