प्रोडक्शन स्पेक Renault Kiger से 28 जनवरी 2021 को हटेगा पर्दा

Renault Kiger

रेनो काइगर को उसी CMF-A + प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया जाएगा जिस पर हाल ही में पेश की गई कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट आधारित है

रेनो इंडिया (Renault India) आने वाले महीनों में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) की लॉन्च के साथ वॉल्यूम स्पेस में पहुंच का और विस्तार करेगी। इस पांच सीटर के वैचारिक एडिशन को नवंबर 2020 में पेश किया गया थास जबकि इसके 28 जनवरी, 2021 को इसके प्रोडक्शन स्पेक मॉडल मॉडल से पर्दा हटाया जाएगा।

कंपनी इस कार को घरेलू बाजार में आक्रामक रूप से पेश करेगी। हाल ही में भारत में इस कार के सिबलिंग मॉडल निसान मैग्नाइट को पेश किया गया है, जिसे अब तक 1.80 लाख से भी ज्यादा पूछताछ और 32,000 से भी अधिक की बुकिंग मिल तुकी है। निसान मैग्नाइट के एंट्री लेवल मॉडल XE पेट्रोल MT की कीमत भी 50,000 रूपए बढ़ाई है।

इस तरह अब मैग्नाइट की कीमत 5.49 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू है, जबकि अन्य सभी मॉडलों की कीमत बरकरार रखी गई है। मैग्नाइट के अच्छे स्वागत के मद्देनजर, निसान के सहयोगी पार्टनर रेनो को प्रोडक्शन-स्पेक काइगर से सबसे ज्यादा फायदा होगा। इस फ्रेंच निर्माता कंपनी से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले काइगर की कीमत को आक्रामक रूप से तय करे।

Renault-KIGER

इसके लिए कार को भारी स्थानीयकृत सीएमएफ-ए + प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा रहा। इसी प्लेटफार्म पर ट्राइबर भी विकसित की गई है, जिसकी कीमत 5.12 लाख से लेकर 9.50 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। डिजाइन के मामले में यह निश्चित रूप से शॉर्प हेडलैम्प्स, क्रोमेड फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प क्लस्टर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, अंडरबॉडी स्किड प्लेट, सी-शेप एलईडी टेल लैंप्स, स्कल्प्ड बूट, रूफ के साथ कॉन्सेप्ट की तुलना में टोन्ड डाउन होगा।

कार को स्टॉप लैंप, स्पोर्टी फ्रंट और रियर बम्पर आदि के साथ भी पेश किया जाएगा। काइगर को डुअल-टोन कलर स्कीम में पेश किया जाएगा और इसमें चौकोर आकार के ब्लैक व्हील मेहराब, सुडौल प्रोफ़ाइल और 16 इंच के अलॉय व्हील के लिए बोल्ड कैरेक्टर लाइन और क्रीज़ होंगे। हालांकि मैग्नाइट की तुलना में इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल है, लेकिन युवा खरीददारों के लिए पर्याप्त स्पोर्टी है।

Renault Kiger

फीचर्स के रूप में इंटीरियर को एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माउंट कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल व्हील, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ के साथ-साथ आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगा।

पावर देने के लिए काइगर को 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल या 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मिलेगा, जिसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड और एक विकल्प के रूप में सीवीटी ऑटोमेटिक को पेश किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन जैसी कारों से होगा।