भारत में Skoda Vision IN साल 2021 में होगी लॉन्च

स्कोडा विज़न इन को 2020 ऑटो एक्सपो में इस साल की शुरुआत में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था और इस एसयूवी को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा

स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने इस साल के ऑटो एक्सपो 2020 में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को स्कोडा विजन इन (Skoda Vision IN) का नाम दिया था। हाल ही सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कार का प्रोडक्शन-रेडी एडिशन अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

यहां ध्यान दिया आवश्यक है कि स्कोडा के भारतीय लाइन-अप में कार के नीचे विज़न बेस्ड एसयूवी को रखा जाएगा और इसके कॉन्सेप्ट एडिशन के मुकाबले प्रोडक्शन रेडी एडिशन के बहुत अगल होने की उम्मीद नहीं है। कार का ओवरआल डिजाइन अपने बड़े भाई स्कोडा कोडियाक से प्रेरित है।

प्रोडक्शन रेडी Skoda Vision IN का हैडलैंप्स और टेल लाइट्स फुल-साइज SUV जैसा होगा, जबकि इसकी लंबाई 4,256 मिमी और व्हीलबेस 2,671 मिमी है। फीचर्स में इसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार टेक, 10.25 इंच के वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 19 इंच के अलॉय व्हील्स और बड़े फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

Skoda Vision IN

कार को हुड के तहत दो अलग-अलग पावरट्रेन, 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ पेश किया जाएगा। 1.0-लीटर मोटर को रैपिड में भी इस्तेमाल किया जाएगा और एसयूवी भी सेडान की तरह 110 पीएस अधिकतम पावर और 175 एनएम पीक टॉर्क का जारी रखेगा।

दूसरी ओर 1.5-लीटर TSI यूनिट कारोक से लिया जाएगा और यह 150 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन को संभवतः 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाएगा, जबकि कार के साथ वैकल्पिक डीएसजी भी पेश किया जा सकता है।

Skoda Vision IN

कीमत की बात करें तो अभी इसका कोई आईडिया नहीं हैं, लेकिन कंपनी मार्केट में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कम रखने का प्रयास करेगी, क्योंकि भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), निसान किक्स (Nissan Kicks), एमजी हेक्टर (MG Hector) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसी कारों से होगा।