टाटा एचबीएक्स का प्रोडक्शन मॉडल अलॉय व्हील्स के साथ आया नजर

Tata HBX With Alloy Wheels

टाटा मोटर्स अपने माइक्रो एसयूवी टाटा एचबीएक्स को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है, जो कि ब्रांड के अल्फा प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा मॉडल होगा

टाटा मोटर्स भारत की सड़कों पर लंबे समय से अपने टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित माइक्रो एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है और इसके उत्पादन वर्जन के इस साल के अंत तक देश में टाटा हॉर्नबिल के नाम से लॉन्च होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स ने एचबीएक्स कॉन्सेप्ट को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था, जो कि लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही है।

हाल ही में एक बार फिर से टाटा एचबीएक्स के उत्पादन वर्जन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इस आगामी कार के बारे में कई जानकारी मिलती है। इस माइक्रो एसयूवी के टाटा के घरेलू पोर्टफोलियो में कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन के नीचे स्थित होने की उम्मीद है, जबकि कीमत 4.5 लाख रूपए से लेकर 7 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक होने की उम्मीद है।

आगामी टाटा एचबीएक्स ब्रांड के नए इंपैक्ट डिजाइन दर्शन पर आधारित है और इसे ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर विकसित किया जाएगा। इसके पहले इस प्लेटफार्म पर प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को विकसित किया गया है, जो कि ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल करती है। इस तरह एचबीएक्स भी क्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग में ज्यादा अंक हासिल करने वाली सबसे सस्ती कार बन सकती है।

Tata HBX With Alloy Wheels

एक्सटेरियर में इस माइक्रो एसयूवी में सिग्नेचर ह्यूमैनिटी लाइन के साथ स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, वाई-आकार का ब्लैक रेडिएटर ग्रिल इंसर्ट, क्लैमशेल-शेप्ड बोनट स्ट्रक्चर, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्चेस, रेकेड फ्रंट विंडशील्ड, राउंड-शेप्ड फॉग लैंप, लम्बे पिलर हैं, जबकि पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल भी होगा। कार में ड्यूल टोन वाले अलॉय व्हील भी होंगे और रियर में रैपराउंड एलईडी टेल लैंप और एक उच्च-माउंटेड स्टॉप लैंप भी मिलता है।

कार के टॉप-स्पेक वेरिएंट को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कैपिबिलिटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है और केबिन में टियागो और अल्ट्रोज़ के साथ कई समानताएं होने की संभावना है। इसमें स्पोर्टी वाइब देने के लिए विशेष प्रकार के टोन होंगे, जबकि इन-कार कनेक्टिव फीचर्स, लेयर्ड डैशबोर्ड, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, आसान एंट्री और एग्जिट के लिए 90-डिग्री डोर ओपनिंग आदि भी पैकेज का हिस्सा हो सकता है।

Tata HBX With Alloy Wheels

आगामी टाटा एचबीएक्स के प्रोडक्शन मॉडल को पावर देने के लिए 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन लगभग 86 पीएस की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा, जबकि इसी इंजन का टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट-इंजेक्टेड वर्जन भी टॉप-स्पेक वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इंजन के 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जुड़े होने की संभावना है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस, महिंद्रा केयूवी एनएक्सटी और आगामी हुंडई AX1 से होगा।