टाटा मोटर्स अगले हफ्ते अपने कारों की कीमतों में कर सकती है वृद्धि

tata nexon electric dark edition

वर्तमान में टाटा मोटर्स देश में टियागो, टिगोर, हैरियर, नेक्सन, अल्ट्रोज और सफारी जैसी कारों की बिक्री करती है, बढ़ी हुई 2.5 से 3 फीसदी कीमतें लगभग सभी मॉडलों पर लागू हो सकती है

टाटा मोटर्स अगले सप्ताह अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। कारों की कीमतों में वृद्धि का उद्देश्य स्टील और कीमती मेटल जैसी आवश्यक सामग्रियों की खरीद लागत में भारी वृद्धि से होने वाले घाटे को रिकवर करना है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि टाटा मोटर्स इस साल पहले भी दो बार अपने कारों की कीमतों में वृद्धि की है।

टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्र ने कहा कि हमने पिछले एक साल में स्टील और मेटल की कीमतों में बहुत तेज वृद्धि देखी है। इस तरह कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि का वित्तीय प्रभाव पिछले एक साल में हमारे राजस्व के 8-8.5 प्रतिशत के दायरे में है। इसको देखते हुए हमने पैसेंजर कारों की कीमत में 2.5-3 फीसदी की वृद्धि करने का फैसला किया है।

टाटा कारों की कीमतों में यह बढ़ोतरी इस साल तीसरी बार होगी। इस साल जनवरी में टाटा मोटर्स ने पहली बार कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसके तहत टियागो, टिगोर, नेक्सन, नेक्सन ईवी और हैरियर जैसी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद मई में टाटा ने अल्ट्रोज़ हैचबैक और हाल ही में लॉन्च की गई सफारी एसयूवी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की थी।

Tata Tiago-2

टाटा मोटर्स ने आवश्यक सामग्रियों की खरीद लागत में भारी वृद्धि के प्रभाव को कम करने में सक्षम होने के लिए कई लागत में कमी की पहल की है। कंपनी ने कहा कि वह अब तक कीमतों में बढ़ोतरी का एक छोटा हिस्सा ग्राहकों को देने में सफल रही है। हालांकि कीमतों में वृद्धि के बाद भी बाजार में टाटा मोटर्स के कारों की मांग बनी हुई है।

बता दें कि टाटा मोटर्स अकेली कार निर्माता नहीं है जिसने इस साल यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस महीने की शुरुआत में, मारुति सुजुकी इंडिया ने स्विफ्ट हैचबैक और अन्य मॉडलों के सीएनजी वेरिएंट की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। होंडा ने भी घोषणा की है कि उसके पूरे मॉडल रेंज की कीमतें अगस्त से बढ़ जाएंगी।

Tata-nexon-Dark-edition-2.jpg

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने टाटा हैरियर, टाटा नेक्सन, टाटा अल्ट्रोज और टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के डॉर्क एडिशन को पेश किया है, जिसकी कीमत अल्ट्रोज डार्क एडिशन के लिए 8.71 लाख रूपए, नेक्सन डार्क एडिशन के लिए 10.40 लाख रूपए, नेक्सन इलेक्ट्रिक डार्क एडिशन के लिए 15.99 लाख रूपए और हैरियर डॉर्क एडिशन की कीमत 18.04 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।