टाटा हैरियर और सफारी एसयूवी की कीमतों में हुई 15,000 रूपए तक की वृद्धि

tata-safari-suv

टाटा मोटर्स ने हैरियर और सफारी एसयूवी की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 5,000 रूपए से लेकर 19,000 रूपए तक की वृद्धि की है

टाटा मोटर्स ने नए साल की शुरूआत के साथ ही अपनी रेंज में शामिल सभी कारों कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है, जिसमें टाटा नेक्सन, टाटा अल्ट्रोज, टाटा हैरियर, सफारी, टाटा टिगोर और टाटा टियागो भी शामिल है। हालाँकि कंपनी ने खरीददारों की प्रतिक्रिया के आधार पर अपनी कुछ कारों की कीमतों में कटौती भी की है।

टाटा हैरियर और सफारी की कीमतों में हुई वृद्धि की बात करें तो ज्यादातर वेरिएंट 5,000 रुपए से लेकर 15,000 रूपए तक महंगे हो गए हैं। हैरियर के एक्सजेड+ डार्क वेरिएंट में सबसे कम 5,000 की वृद्धि की गई है, जबकि टॉप के तीन वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट 10,000 रूपए महंगे हुए हैं।

हैरियर का बेस एक्सई वेरिएंट खरीददारों के लिए अब 14.49 लाख रुपए में उपलब्ध है, जो कि पहले 14.39 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध था और इसमें 10,000 रूपए की वृद्धि की गई है। वहीं इसके टॉप एक्सजेडए प्लस एटी डार्क वेरिएंट की कीमतों में 15,000 रूपए की वृद्धि की गई है और अब यह खरीददारों के लिए 21.34 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।Tata-harrier-Dark-edition.jpg

टाटा हैरियर वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
एक्सई 14.39 लाख रूपए 14.49 लाख 10,000 रूपए
एक्सएम 15.79 लाख रूपए 15.89 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सटी 17.04 लाख रूपए 17.14 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सएमए एटी 17.09 लाख रूपए 17.19 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सटी+ 17.84 लाख रूपए 17.94 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सटी+ डार्क 18.14 लाख रूपए 18.24 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेड 18.39 लाख रूपए 18.49 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेड डीटी 18.59 लाख रूपए 18.69 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सटीए+ 19.14 लाख रूपए 19.24 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सटीए+ डार्क 19.44 लाख रूपए 19.54 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेड+ 19.64 लाख रूपए 19.74 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेडए एटी 19.69 लाख रूपए 19.79 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेड+ डीटी 19.84 लाख रूपए 19.94 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेडए एटी डीटी 19.89 लाख रूपए 19.99 लाख रूपए 10,000 रूपए
एक्सजेड+ डार्क 19.94 लाख रूपए 19.99 लाख रूपए 5,000 रूपए
एक्सजेडए+ एटी 20.89 लाख रूपए 21.04 लाख रूपए 15,000 रूपए
एक्सजेडए+ एटी डीटी 21.09 लाख रूपए 21.24 लाख रूपए 15,000 रूपए
एक्सजेडए+ एटी डार्क 21.19 लाख रूपए 21.34 लाख रूपए 15,000 रूपए

दूसरी ओर टाटा सफारी की कीमतों में हुई वृद्धि की बात करें तो इसके 6-सीटर वर्जन के कुछ वेरिएंट की कीमतों में वृद्धि की गई है। इस तरह टाटा सफारी बेस एक्सई की कीमत 14.99 लाख रूपए से लेकर टॉप एक्सजेडए प्लस गोल्ड एडिशन 6-सीटर के लिए 23.29 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस वेरिएंट में 10,000 रूपए की वृद्धि की गई है, क्योंकि पहले यह 23.19 लाख रुपए में उपलब्ध था।

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में सफारी डार्क एडिशन को लॉन्च किया है और इसकी कीमत 19.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। सफारी का डॉर्क एडिशन इसके एक्सटी प्लस/एक्सटीए प्लस और एक्सजेड प्लस/एक्सजेडए प्लस ट्रिम्स पर आधारित है और इसके साथ उन सभी सुविधाओें की पेशकश की जा रही है, जो संबंधित ट्रिम के साथ पेश की जाती हैं।tata safari dark edtionभारत में टाटा हैरियर और टाटा सफारी 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं। टाटा जल्द ही सफारी और हैरियर लाइनअप में एक नए पेट्रोल इंजन को भी जोड़ने की योजना बना रही है।

टाटा सफारी वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
एक्सई 14.99 लाख रूपए 14.99 लाख रूपए
एक्सएम 16.53 लाख रूपए 16.53 लाख रूपए
एक्सएमए एटी 17.83 लाख रूपए 17.83 लाख रूपए
एक्सटी 18.05 लाख रूपए 18.05 लाख रूपए
एक्सटी+ 18.85 लाख रूपए 18.85 लाख रूपए
एक्सटी+ डार्क 19.05 लाख रूपए 19.05 लाख रूपए
एक्सजेड 19.80 लाख रूपए 19.80 लाख रूपए
एक्सटीए+ एटी 20.15 लाख रूपए 20.15 लाख रूपए
एक्सटीए+ डार्क 20.35 लाख रूपए 20.35 लाख रूपए
एक्सजेड+ 6-सीटर 20.49 लाख रूपए 20.64 लाख रूपए 15,000 रूपए
एक्सजेड+ 20.64 लाख रूपए 20.64 लाख रूपए
एक्सजेड+ एडवेंचर 6-सीटर 20.70 लाख रूपए 20.85 लाख रूपए 15,000 रूपए
एक्सजेड+ एडवेंचर 20.85 लाख रूपए 20.85 लाख रूपए
एक्सजेडए एटी 21.10 लाख रूपए 21.10 लाख रूपए
एक्सजेड+ डार्क 21.11 लाख रूपए 21.11 लाख रूपए
एक्सजेड+ डार्क 6-सीटर 21.21 लाख रूपए 21.21 लाख रूपए
एक्सजेडए+ 6-सीटर 21.79 लाख रूपए 21.94 लाख रूपए 15,000 रूपए
एक्सजेडए+ 21.94 लाख रूपए 21.94 लाख रूपए
एक्सजेडए+ एडवेंचर 6-सीटर 22 लाख रूपए 22.15 लाख रूपए 15,000 रूपए
एक्सजेडए+ एडवेंचर 22.15 लाख रूपए 22.15 लाख रूपए
एक्सजेडए+ डार्क 22.41 लाख रूपए 22.41 लाख रूपए
एक्सजेडए+ डार्क 6-सीटर 22.51 लाख रूपए 22.51 लाख रूपए
एक्सजेडए+ गोल्ड 23.19 लाख रूपए 23.19 लाख रूपए
एक्सजेडए+ गोल्ड 6-सीटर 23.19 लाख रूपए 23.29 लाख रूपए 10,000 रूपए

हालाँकि इन दोनों एसयूवी में पेट्रोल इंजन मिलने के अलावा अन्य कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है और इससे कंपनी को अपनी रेंज का विस्तार करने में भी मदद मिलेगा। फीचर्स में दोनों एसयूवी को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और एलईडी हेडलैंप जैसी कुछ समान सुविधाएं मिलती हैं।