रेनो डस्टर RXZ वेरिएंट की कीमत में 46,060 रुपए की हुई कटौती

Renault Duster-3

रेनो डस्टर को 1.5 पेट्रोल और 1.3-टर्बो पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, लेकिन यह कटौती केवल केवल 1.5-लीटर आरएक्सजेड मैनुअल वेरिएंट के लिए है

एक ओर जहाँ कई कार निर्माता कंपनियां इनपुट लागतों का हावाला देते हुए भारत में अपनी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं, वहीं रेनो इंडिया ने अपनी डस्टर एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में सावधानी से कटौती की है। वर्तमान में भारतीय बाजार में रेनो डस्टर एसयूवी को 1.5 पेट्रोल और 1.3-टर्बो पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है।

डस्टर का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 106 पीएस की पावर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि इसका 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 156 पीएस की पावर और 254 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 7-स्टेप सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

रेनो इंडिया की ओर से घटाई गई यह कीमत 12 अक्टूबर, 2021 से लागू हैं, लेकिन यह 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर लागू नहीं है। इस तरह कंपनी ने डस्टर के केवल 1.5-लीटर आरएक्सजेड मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 46,060 रुपए की कमी की है। इस तरह खरीददारों के लिए अब आरएक्सजेड मैनुअल वेरिएंट 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।renault dusterवास्तव में भारत में स्टैंडर्ड डस्टर को आरएक्सएस और आरएक्सज़ेड के साथ दो वेरिएंट में बेचा जाता है, जबकि डस्टर टर्बो को आरएक्सई, आरएक्सएस और आरएक्सजेड के साथ तीन वेरिएंट में बेचा जाता है। कीमतों में उपर्युक्त कटौती के अलावा अक्टूबर 2021 में डस्टर के सभी वेरिएंट की खरीद पर अधिकतम 2,10,000 रूपए तक की छूट की पेशकश की जा रही है।

अक्टूबर 2021 में रेनो डस्टर की खरीद पर 50,000 रूपए की नकद छूट, 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 1,10,000 रूपए का अतिरिक्त लॉयल्टी बोनस शामिल है, जबकि 30,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। इसके अलावा रेनो डस्टर की खरीद पर ग्रामीण खरीददारों के लिए भी ऑफर उपलब्ध है। ऐसे में अगर ग्रामीण खरीददार अक्टूबर 2021 में डस्टर को खरीदते हैं, तो उनके लिए 15,000 रूपए की अतिरिक्त छूट उपलब्ध है।Renault Dusterफीचर्स के रूप में रेनो डस्टर को एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 6.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि मिलते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स और मारूति एस-क्रॉस जैसी कारों से है।