बजाज मोटरसाइकिलों की कीमतें 4,913 रूपए तक बढ़ी – पल्सर, डोमिनार, एवेंजर, प्लेटिना

bajaj pulsar 250-3

बजाज मोटरसाइकिलों की कीमतों में सबसे कम 832 रूपए और सबसे ज्यादा 4,913 रूपए तक की वृद्धि हुई है, वहीं अब CT100 कम्यूटर बाइक को बंद कर दिया गया है

भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो  न अपने लाइनअप में शामिल मोटरसाइकिलों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है, जिसका कारण कच्चे माल की बढ़ती कीमतों को बताया गया है। इसके पहले बजाज ऑटो ने अप्रैल 2022 में अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में लगभग 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। यह बढ़ोत्तरी बजाज ऑटो के सभी दोपहिया वाहनों पर लागू है।

इसके साथ ही बजाज ऑटो ने अपनी CT100 कम्यूटर बाइक की बिक्री को बंद करने की घोषणा की है। इस बाइक की कीमत 53,696 रुपए थी, जो कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे किफायती मॉडल था। कंपनी ने बजाज CT110X की कीमत में 1,645 रुपए की वृद्धि की है, जिसकी वजह से अब यह 63,808 रुपए की बजाय 65,453 रुपए में उपलब्ध होगी।

वहीं बजाज प्लेटिना रेंज की कीमतों में 832 रूपए से लेकर 1,843 रूपए तक की वृद्धि हुई है। अब खरीददारों को प्लेटिना 100 ईएस ड्रम वेरिएंट के लिए 61,152 रुपए चुकाने होंगे, जबकि पहले यह 59,903 रूपए में उपलब्ध थी। इसी तरह प्लेटिना 110 ईएस ड्रम वेरिएंट की कीमत 63,846 रुपए थी, लेकिन अब इसके लिए 65,491 रुपए चुकाने होंगे, जबकि प्लेटिना 110ES डिस्क टॉप वेरिएंट की कीमत 69,216 रुपए है।

मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
CT110X 65,453 रूपए 63,808 रूपए 1,645 रूपए
प्लेटिना 100 ईएस ड्रम 61,152 रूपए 59,903 रूपए 1,843 रूपए
प्लेटिना 110 ईएस ड्रम वेरिएंट 65,491 रुपए 63,846 रुपए 1,645 रूपए
प्लेटिना 110ES डिस्क 69,216 रुपए 68,384 रुपए 832 रूपए
पल्सर 125 ड्रम सिंगल सीट 81,389 रुपए 80,090 रुपए 1,299 रुपए
पल्सर 125 ड्रम स्प्लिट 84,000 रुपए 82,701 रुपए 1,299 रुपए
पल्सर 125 डिस्क सिंगल सीट 86,048 रूपए 86,099 रूपए -51 रूपए
पल्सर 125 डिस्क स्प्लिट सीट 88,902 रूपए 88,931 रूपए -29 रूपए
पल्सर 150 निओन 1,03,731 रूपए 1,00,915 रूपए 2,816 रूपए
पल्सर 150 सिंगल डिस्क 1,10,558 रूपए 1,07,642 रूपए 2,816 रूपए
पल्सर 150 ट्विन डिस्क 1,13,559 रूपए 1,10,643 रूपए 2,816 रूपए
पल्सर एन125 1,03,206 रूपए 99,770 रूपए 3,436 रूपए
पल्सर एनएस160 ट्विन डिस्क 1,22,854 रूपए 1,19,418 रूपए 3,436 रूपए
पल्सर एनएस200 ट्विन डिस्क 1,39,667 रूपए 1,26,090 रूपए 3,577 रूपए
पल्सर आरएस200 ट्विन डिस्क 1,68,979 रूपए 1,64,307 रूपए 4,800 रूपए
एवेंजर 160 1,11,462 रूपए 1,08,902 रूपए 2,560 रूपए
एवेंजर 220 1,37,805 रुपए 1,33,613 रुपए 4,192 रूपए
पल्सर N250 1,43,680 रुपए 1,39,117 रुपए 4,563 रुपए
पल्सर F250 1,44,979 रुपए 1,40,915 रुपए 4,064 रुपए
डोमिनार 250 1,68,602 रुपए 1,64,307 4,295 रुपए
डोमिनार 400 2,22,386 रुपए 2,17,473 रुपए 4,913 रुपए

वहीं बजाज एवेंजर 160 और 220 की कीमत अब 1,11,462 रुपए और 1,37,805 रुपये है, जबकि पहले यह 1,08,902 रुपये और 1,33,613 रुपए में उपलब्ध थी। वही पल्सर रेंज की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 1,299 रुपए से लेकर 4,800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 125 ड्रम सिंगल सीट की कीमत अब 80,090 रुपए से बढ़कर 81,389 रुपए हो गई है, जबकि 125 ड्रम स्प्लिट सीट की कीमत अब 84,000 रुपए है, जो पहले 82,701 रुपए थी।

हालाँकि बजाज पल्सर 125 डिस्क सिंगल और स्प्लिट सीटों की कीमतों में क्रमशः 51 रुपये और 29 रुपये की मामूली कमी देखी गई है और अब ये 86,048 रुपये और 88,902 रुपये में उपलब्ध हैं। वहीं बजाज ने पल्सर N250 और F250 की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। N250 पहले 1,39,117 रुपये में उपलब्ध थी, जो अब 4,563 रुपये बढ़कर 1,43,680 रुपये हो गई है। वहीं F250 की कीमत पहले 1,40,915 रुपए थी, जो अब 4,064 रुपए बढ़कर 1,44,979 रुपए में उपलब्ध है।

बजाज डोमिनार 250 और डोमिनार 400 की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले ये दोनों मोटरसाइकिलें क्रमशः 1,64,307 रुपए और 2,17,473 रुपए में उपलब्ध थी, जबकि अब 1,68,602 रुपए और 2,22,386 रुपए में उपलब्ध हैं। वहीं बजाज चेतक अभी 1,41,440 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है। कीमतों में वृद्धि के अलावा मोटरसाइकिलों में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।