टाटा सफारी के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों में हुई 7,000 रुपए तक की वृद्धि

Tata Safari Gold Edition

टाटा सफारी के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमतों में 2000-7000 रूपए की वृद्धि हुई है, लेकिन मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है

टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरूआत में अपनी प्रमुख एसयूवी हैरियर पर आधिरित तीन पंक्ति वाली सफ़ारी एसयूवी को लॉन्च किया था और इसे भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। खरीददारों के लिए यह कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों सीटिंग लेआउट में उपलबध है। नवंबर 2021 में भी इसकी 1,424 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अपनी लॉन्च के बाद से ही यह कंपनी के लिए बिक्री के अच्छे आकड़े दर्ज कर रही है।

टाटा मोटर्स ने अब इनपुट लागतों की वृद्धि का हवाला देते हुए सफारी के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में सावधानी से बढ़ोतरी की है। यह तीन-पंक्ति एसयूवी मुख्यतः 6 ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी प्लस, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस शामिल है। भारतीय कार निर्माता टाटा ने इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमतों में 7,000 रुपये तक की वृद्धि की है।

इस तरह एक्सटीए प्लस वेरिएंट 7,000 रुपए महंगा हो गया है, वहीं एक्सएमए और एक्सजेडए 3,000 रुपए महंगा हो गए हैं, जबकि अन्य सभी ऑटोमेटिक ट्रिम्स में यानि एक्सजेडए प्लस, एक्सजेडए प्लस 6-सीटर, एक्सजेडए प्लस एडवेंचर 6-सीटर, एक्सजेडए प्लस एडवेंचर, एक्सजेडए प्लस गोल्ड, एक्सजेडए प्लस गोल्ड 6-सीटर में 2,000 रुपये की एक समान बढ़ोतरी की गई है।स्टैंडर्ड ट्रिम के अलावा सफारी को दो विशेष एडिशन में पेश किया गया है, जिसमें एडवेंचर और गोल्ड एडिशन शामिल है, जिसकी कीमतों में 2,000 रूपए की वृद्धि हुई है। इस तरह खरीददारों के लिए यह एसयूवी 14.99 लाख से लेकर 23.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा कार में अन्य कोई फीचर्स अपग्रेड नहीं किया गया है और न ही मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव किया गया है। हालाँकि कंपनी अगले साल की शुरूआत में इसके डॉर्क एडिशन को पेश कर सकती है।

बता दें कि हाल ही में टाटा मोटर्स ने सफारी में सॉफ्टवेयर अपडेट दिया है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सहित कुछ उपयोगी विशेषताएं शामिल हैं। इसके अन्य महत्वपूर्ण अपडेट में अतिरिक्त वाईफाई कनेक्टिविटी है, जिसके माध्यम से फोन और लैपटॉप में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इंफोटेनमेंट डिस्प्ले केबिन के एंबिएंट लाइट व एयर इंडेक्स क्वालिटी (AQI) रेटिंग को भी दर्शाता है, जबकि एक्यूआई को बेहतर बनाने के लिए सफारी में एयर प्यूरीफायर भी लगाया गया है।

टाटा सफारी के अन्य फीचर्स में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरैमिक सनरूफ, इन-बिल्ट आईआरए कनेक्टेड कार टेक, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और मूड लाइटिंग आदि शामिल हैं, जबकि 6-एयरबैग, रोलओवर मिटिगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और चारों व्हील को डिस्क ब्रेक सेफ्टी पैकेज का हिस्सा है।

टाटा सफारी को केवल एक 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो कि 168 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं। भारत में सफारी एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अलकाजार और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों के मुकाबले है।