टोयोटा हाइराइडर के सभी वेरिएंट की कीमतों का हुआ खुलासा, 10.48 लाख रूपए से शुरू

toyota hyryder-4

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और दोनों में 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिलता है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार में इस महीने की शुरुआत में अर्बन क्रूजर हाइराइडर के टॉप चार ट्रिम की कीमतों की घोषणा की थी और आज बाकी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा किया गया है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के बेस E माइल्ड-हाइब्रिड मैनुअल वर्जन की कीमत 10.48 लाख रूपए से शरू होती है, जो टॉप वेरिएंट V ऑल व्हील ड्राइव मैनुअल के लिए 17.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) जाती है।

वहीं माइल्ड-हाइब्रिड S, G और V औटोमैटिक वेरिएंट की कीमत क्रमश: 13.48 लाख रूपए, 15.54 लाख रूपए और 17.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट केवल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट को भी तीन वेरिएंट में बेचा जाता है और इसकी कीमत 15.11 लाख रूपए से लेकर 18.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है, जबकि 4 व्हील ड्राइव V मैनुअल ट्रांसमिशन माइल्ड-हाइब्रिड संस्करण में आता है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लिए बुकिंग पहले से ही 25,000 रुपये की टोकन राशि के लिए खुली हैं। भारत में इस मध्यम आकार की एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स जैसी कारों से है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ इसकी कई समानताएं हैं और इसकी कीमतों की घोषणा कुछ दिन पहले ही की गई थी। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रूपए से शुरू होकर 19.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

toyota urban cruiser hyryder-10

मारुति ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। मारुति सुजुकी का 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 103 पीएस की अधिकतम पावर और 136.8 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है और इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया। यह 4WD सिस्टम ऑफर करने वाला इकलौता इंजन विकल्प है।

वहीं टोयोटा का 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल TNGA पेट्रोल इंजन एक स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम बनाने के लिए बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करता है। यह 116 पीएस की पावर और 122 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने के लिए पर्याप्त है और इसे केवल ई-सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक समर्पित ईवी मोड है और इसमें 28 किमी/लीटर की माइलेज का दावा किया गया है।

2022 toyota hyryder suv-6

अर्बन क्रूजर हाइराइडर को एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल टोन केबिन थीम, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरैमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, LED हेडलैंप, रियर वाइपर और वॉशर, वायरलेस चार्जिंग पैड, छह एयरबैग, ऑटो फोल्डिंग रियरव्यू मिरर, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मोनिटिरिंग सिस्टम, AWD में हिल डिसेंट कंट्रोल, AWD में ड्राइव मोड, लेदर सीट, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील आदि मिलते हैं।

मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट में बूटलिड और दरवाजों पर हाइब्रिड बैज हैं और इसमें डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर थीम है। AWD सिस्टम को चार ड्राइव मोड मिलते हैं। जापानी ऑटो प्रमुख मजबूत हाइब्रिड संस्करण में बैटरी के लिए आठ साल या 1.60 लाख किमी की वारंटी प्रदान करता है और स्टैंडर्ड वारंटी तीन साल या 1 लाख किमी की है।