दिसंबर 2020 में प्रीमियम SUVs की बिक्री के आंकड़े – Fortuner, Gloster, Endeavour

MG-Gloster-Vs-Toyota-Fortuner-Vs-Ford-Endeavour

दिसंबर 2020 की बिक्री लिस्ट में टोयोटा फॉर्च्यूनर सबसे ऊपर है और इसकी सालाना बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है

पिछले महीने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपनी प्रीमियम एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर की बिक्री में सालाना आधार पर 5 फीसदी की गिरावट देखी है। कंपनी ने दिसबंर 2020 में फॉर्च्यूनर की 584 यूनिट की बिक्री की है, जो कि साल 2019 की इसी अवधि के दौरान 612 यूनिट थी। इस तरह सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है।

हालांकि यह कार फिर भी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। हाल ही में कंपनी ने फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया है, इसकी कीमत 29.98 लाख रूपए से लेकर 37.58 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तय की गई है। कंपनी को इस अपडेट के साथ एसयूवी की बिक्री में वृद्धि होने की उम्मीद है।

जापानी निर्माता ने नई फॉर्च्यूनर के साथ इसके स्पोर्टी ट्रिम लिजेंडर को भी पेश किया है और कार को कई बड़े अपग्रेड मिले हैं। लिजेंडर एडिशन में स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में अलग बम्पर, नए हेडलैम्प और ग्रिल हैं। इसके अलावा कार की रेंज में शामिल 2.8-लीटर डीजल इंजन को 204 पीएस और 500 एनएम के पीक टॉर्क के साथ अपग्रेड किया गया है।

fortuner-endeavour-gloster

Full Sized SUVs (YoY) December 2020 Sales December 2019 Sales
1. Toyota Fortuner (-5%) 584 612
2. MG Gloster 458
3. Ford Endeavour (71%) 447 261
4. VW Tiguan Allspace 247
5. Hyundai Tucson (-13%) 80 92
6. Mahindra Alturas G4 (-93%) 9 123
7. Honda CR-V (-89%) 4 38

लिस्ट में दूसरा स्थान एमजी मोटर्स की नई एंट्री ग्लॉस्टर को मिला है, जिसकी 458 यूनिट दिसंबर 2020 के दौरान बेची गई है और यह अपने प्रमुख कॉम्पिटेटर फोर्ड एंडेवर को पीछे करने में कामयाब रही है। इस तरह ग्लॉस्टर को खरीददारों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और इसकी कीमत 29.97 लाख से लेकर 35.59 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है।

ग्लॉस्टर को पावर देने के लिए 2.0 लीटर चार-सिलेंडर ट्विन टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिला है, जो कि 215 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट केवल आठ-स्पीड ऑटो के साथ जुड़ा हुआ है। ग्लॉस्टर की बिक्री से स्पष्ट तौर पर जाहिर है कि फॉर्च्यूनर की बिक्री को भी नुकसान पहुंचा है।

Ford Endeavour1

इसी तरह फोर्ड एंडेवर की बिक्री में दिसंबर 2020 में 71 फीसदी की सालाना बढ़त हुई है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में इस कार की 447 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि दिसंबर 2019 में यह संख्या केवल 261 यूनिट ही थी। लिस्ट में टिगुआन Allspace की बिक्री 247 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही, जबकि हुंडई टक्सन की बिक्री 80 यूनिट ही रही।

महिन्द्रा Alturas G4 की भी दिसंबर 2020 में केवल 9 यूनिट बिक सकी, जो कि 2019 में 123 यूनिट थी। इस तरह पिछले साल के मुकाबले अल्टूरस की बिक्री में 93 प्रतिशत की भारी गिराट आई है, जबकि होंडा CR-V एसयूवी की दिसंबर 2020 में केवल 4 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल 38 यूनिट थी।