अगस्त 2021 में प्रीमियम एसयूवी की बिक्री में फॉर्च्यूनर ने एंडेवर और ग्लॉस्टर को पछाड़ा

toyota fortuner

अगस्त 2021 में टोयोटा फॉर्च्यूनर 2,387 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी बनकर उभरी है

टोयोटा फॉर्च्यूनर ने अगस्त 2021 में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में न केवल अपना नेतृत्व करना जारी रखा है, बल्कि इस बार 2,000 यूनिट से भी ज्यादा की इसकी रिकॉर्ड तोड़ बिक्री भी है। टोयोटा ने अगस्त 2021 में अपने फॉर्च्यूनर 2,387 यूनिट की बिक्री की है, जो कि भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी बनकर उभरी है और इसने अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लॉस्टर को भारी अंतर से पीछे कर दिया है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर ने अपने अगस्त 2021 की बिक्री के साथ सालाना आधार पर 226 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि पिछले साल के इसी महीने में यानि अगस्त 2020 में टोयोटा ने इस एसयूवी के केवल 733 यूनिट की बिक्री की थी। वास्तव में इस साल की शुरूआत में टोयोटा ने फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया था और इसका स्पष्ट फायदा कंपनी को इसकी बिक्री के रूप में मिल रहा है।

हालांकि भारतीय बाजार में फोर्ड इंडिया द्वारा अपना कारोबार समेटने के बाद इसकी प्रीमियम पेशकश एंडेवर अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन अगस्त 2021 में हुई इसकी बिक्री की बात करें तो यह 928 यूनिट की रही है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 637 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 46 फीसदी की वृद्धि है।

हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फोर्ड के भारत से बाहर जानें के कारण प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में एंडेवर की जो जगह खाली हुई है, उसका फायदा किस कंपनी को मिलता है। सूची में तीसरा स्थान एमजी ग्लॉस्टर को 351 यूनिट की बिक्री के साथ मिला है, जो कि एंडेवर की बिक्री से आधे से भी कम रही है। एमजी मोटर्स इंडिया ने ग्लॉस्टर को भारत में पिछले साल के फेस्टिव सीजन में पेश किया था।

प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में चौथा स्थान हुंडई टक्सन को प्राप्त हुआ है। हुंडई ने अगस्त 2021 में टक्सन की 117 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 139 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 16 फीसदी की गिरावट है। महिन्द्रा अल्टूरस की अगस्त 2021 में 42 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई केवल 1 यूनिट के मुकाबले 4100 फीसदी की वृद्धि है।

इस तरह देखा जाए तो अगस्त 2021 में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में कुल मिलाकर 3,825 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल यानि अगस्त 2020 में बेची गई 1,510 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 153 फीसदी की वृद्धि है। चूंकि फेस्टिव सीजन नजदीक आ रहा है। इसलिए विभिन्न कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में इजाफा होगा।