सितंबर 2022 में प्रीमियम हैचबैक की बिक्री के आंकड़े – बलेनो, अल्ट्रोज़, i20, ग्लैंज़ा

maruti baleno-37

Pic Source: Maitrik Patel

सितंबर 2022 में मारुति बलेनो भारत में सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही है और इसकी कुल मिलाकर 19,369 यूनिट की बिक्री हुई है

सितंबर 2022 के महीने में मारुति सुजुकी की बलेनो प्रीमियम हैचबैक सूची में पहले पायदान पर रही है। कंपनी ने पिछले महीने इसकी 19,369 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2021 में बेचीं गई 8,077 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 140 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। अपडेटेड बलेनो ने इस साल की शुरुआत में बाजार में कदम रखा था और ग्राहकों द्वारा इसे खूब सराहा गया है।

एक्सटीरियर में अपडेट के अलावा बलेनो के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म को मजबूत अपडेट प्राप्त हुए और इंटीरियर पुराने मॉडल की तुलना में पूरी तरह से नया है। फीचर्स में अब इसे वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक फ्लोटिंग नौ-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, 6 एयरबैग आदि मिलते हैं।

मारुति सुजुकी 2023 ऑटो एक्सपो में बलेनो पर आधारित एक एसयूवी कूप भी पेश करेगी। वहीं हुंडई i20 पिछले महीने देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक थी, क्योंकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 5,153 यूनिट के मुकाबले इसकी 7,275 यूनिट कि बिक्री हुई है, जिसमें सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है।

प्रीमियम हैचबैक (YoY) सितंबर 2022 सितंबर 2021
1. मारुति सुजुकी बलेनो (140%) 19,369 8.077
2. हुंडई i20 (41%) 7,275 5,153
3. टाटा अल्ट्रोज़ (-9%) 5,227 5,772
4. टोयोटा ग्लैंज़ा (100%) 3,528 1,764
5. हौंडा जैज़ (-7%) 618 667

टाटा अल्ट्रोज़ सितंबर 2022 के महीने में 5,227 यूनिट कि बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है, जबकि पिछले की साल इसी अवधि के दौरान इसकी 5,772 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की गिरावट है। अल्ट्रोज़ पहला टाटा मॉडल है जो ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है।

टोयोटा ग्लैंज़ा को मारुति सुजुकी बलेनो के समान अपडेट प्राप्त हुआ था और पिछले महीने इस 5-सीटर प्रीमियम हैचबैक की कुल मिलाकर 3,528 यूनिट की बिक्री हुई है, जो 2021 में इसी अवधि के दौरान बेचीं गई 1,764 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 100 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं होंडा जैज़ 618 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी 667 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की गिरावट है। जापानी निर्माता वर्तमान में अच्छी बिक्री मात्रा हासिल करने के लिए अमेज और सिटी पर निर्भर है। वहीं निकट भविष्य में एक कॉम्पैक्ट और एक मध्यम आकार की एसयूवी के आगमन के साथ पोर्टफोलियो का विस्तार होगा।