अगस्त 2022 में प्रीमियम हैचबैक की बिक्री के आंकड़े – बलेनो, i20, अल्ट्रोज़, ग्लैंजा

मारुति सुजुकी बलेनो की अगस्त 2022 में कुल 18,418 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2021 की 15,646 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18 फीसदी की वृद्धि है

अगस्त 2022 के महीने में मारुति सुजुकी बलेनो की कुल मिलाकर 18,418 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेचीं गई 15,646 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18 फीसदी की वृद्धि है। बलेनो को इस साल की शुरुआत में अपडेट मिला था और इसे ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

एक्सटीरियर अपडेट के अलावा प्रीमियम हैचबैक को बेहतर सुरक्षा और अधिक आधुनिक सुविधाओं की सूची के साथ इंटीरियर में बदलाव मिला है। यह अपनी लोकप्रियता के कारण प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के मासिक बिक्री चार्ट पर हावी रही है। वहीं हुंडई  i20 पिछले महीने बिक्री चार्ट में दूसरे स्थान पर रही है।

इस हैचबैक की पिछले महीने कुल 7,558 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई है, जो 2021 में इसी अवधि के दौरान 7,340 यूनिट के मुकाबले 3 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है। वहीं टाटा अल्ट्रोज़ को 4,968 यूनिट के साथ बिक्री चार्ट में तीसरा स्थान मिला है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी 6,175 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की गिरावट है।

Tata Altroz-3

प्रीमियम हैचबैक अगस्त 2022 अगस्त 2021
1. मारुति सुजुकी बलेनो (18%) 18,418 15,646
2. हुंडई i20 (3%) 7,558 7,340
3. टाटा अल्ट्रोज़ (-20%) 4,968 6,175
4. टोयोटा ग्लैंजा (64%) 3,011 1,832
5. हौंडा जैज़ (-29%) 448 630

अगस्त 2022 में टाटा पंच माइक्रो एसयूवी ने अपनी अब तक की सबसे अधिक 12,000 यूनिट से अधिक की बिक्री दर्ज की है और ऐसा प्रतीत होता है कि हाल के दिनों में अल्ट्रोज़ की बिक्री में कमी आई है। संशोधित बलेनो की शुरुआत के तुरंत बाद टोयोटा ग्लैंजा को एक बड़ा अपडेट दिया गया था और यह किए गए परिवर्तनों का लाभ उठा रही है।

टोयोटा ग्लैंजा की पिछले महीने कुल 3,011 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी 1,832 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 64 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं हौंडा जैज़ 448 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की इसी अवधि में बेचीं गई 630 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की गिरावट है।

2020 Honda Jazz faceliftबलेनो-आधारित YTB SUV कूप का जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में डेब्यू होने की उम्मीद है और डेब्यू के बाद आने वाले महीनों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी, जबकि माना जा रहा है कि अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक भी पाइपलाइन में है।