सितंबर 2021 में प्रीमियम हैचबैक की बिक्री के आकड़े – अल्ट्रोज, बलेनो, i20, जैज, पोलो

tata-altroz-2.jpg

सितंबर 2021 में मारुति सुजुकी बलेनो 8,077 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचक बनकर उभरी है

भारत में एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता भले बढ़ी हो, लेकिन देश में प्रीमियम हैचबैक अब भी बिक्री के शानदार आकड़े दर्ज करते हैं। सितंबर 2021 में इस सेगमेंट की बिक्री को लेकर बात की जाए तो मारुति सुजुकी बलेनो अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। मारूति सुजुकी ने पिछले महीने इस कार की 8,077 यूनिट की बिक्री की है।

हालांकि बलेनो की यह बिक्री पिछले साल की इसी अवधि में यानि सितंबर 2020 में 19,433 यूनिट थी, जो कि सालाना आधार पर 58 प्रतिशत की गिरावट है। मारूति सुजुकी भारत में अगले साल तक इस हैचबैक के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

पिछले महीने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। टाटा मोटर्स ने पिछले अल्ट्रोज की 5,772 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 5,952 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर केवल 3 फीसदी की गिरावट है। ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार पाने वाली कार पिछले एक साल से अपनी बिक्री के शानदार आकड़े दर्ज कर रही है।Maruti Suzuki Baleno 2टाटा अल्ट्रोज की प्रमुख प्रतिद्वंदी हुंडई आई20 को सूची में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। कंपनी ने सितंबर 2021 में इस कार की 5,153 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 9,852 यूनिट के मुकाबला सालाना आधार पर 48 प्रतिशत की गिरावट है। हुंडई ने इस कार के नए जेनरेशन को पिछले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया था, जबकि हाल ही में देश में इसके परफार्मेंस ओरिएंटेड वेरिएंट आई20 एन लाइन को भी पेश किया गया है।

सूची में अगला स्थान टोयोटा ग्लैंजा को 1,764 यूनिट की बिक्री के साथ मिलता है। हालांकि सितंबर 2020 में यह संख्या 2,572 यूनिट थी, जो कि सालाना आधार 31 फीसदी की गिरावट है। टोयोटा ग्लैंजा वास्तव में मारूति सुजुकी का ही रिबैज वर्जन है, जिसे कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड और टोयोटा बैज के साथ भारतीय बाजार में बेचा जाता है।Hyundai-i20.jpgसिंतबर 2021 में फॉक्सवैगन पोलो की 799 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 1,585 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 50 फीसदी की गिरावट है। इसी तरह होंडा जैज ने भी अपनी बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट देखी है और पिछले महीने इसकी 667 यूनिट बेची गई है, जो कि सितंबर 2020 में 748 यूनिट थी। इस तरह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की सभी कारों की बिक्री में गिरावट आई है, जिसकी वजह सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी रही।