जुलाई 2020 में प्रीमियम हैचबैक की बिक्री के आंकड़े – Baleno का जलवा कायम

Baleno-vs-Altroz-vs-Elite-i20

मारुति सुजुकी बलेनो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बनी हुई है

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट देश के सबसे लोकप्रिय यात्री वाहनों में से एक है, लेकिन हालांकि भारत में चल रहे प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों के कारण इस सेगमेंट की बिक्री में कमी आई है, लेकिन हम इस तथ्य से भी इंकार नहीं कर सकते हैं कि जुलाई 2020 में इस सेगमेंट ने 1 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है।

जुलाई 2020 में मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बनकर उभरी है। मारूति सुजुकी ने जुलाई में बलेनो की 11,575 यूनिट बेची है, जो कि पिछले साल जुलाई 2020 में बेची गई 10,482 यूनिट से 10 प्रतिशत ज्यादा है।

बलेनो भारत की पहली ऐसी प्रीमियम हैचबैक है, जिसने जुलाई 2020 में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की। इसके बाद हुंडई i20 एलीट (Hyundai i20) ने जुलाई 2020 में 6,344 यूनिट के साथ दूसरा नम्बर हासिल किया, जो कि पिछले साल के 9,012 यूनिट के मुकाबले 30 फीसदी की गिरावट है।

Models (+/-%) July 2020 Sales July 2019 Sales
Maruti Suzuki Baleno (+10%) 11,575 10,482
Hyundai i20 (-30%) 6,344 9,012
Tata Altroz 3,636
Toyota Glanza (-27%) 1,323 1,804
Volkswagen Polo (-28%) 1,146 1,600
Ford Freestyle (-16%) 464 550
Honda Jazz (-100%) 719

कंपनी आने वाले महीनों में हुंडई आई20 (Hyundai i20) की नई जेनरेशन को भी लॉन्च करने जा रही है। बिक्री की सूची में टाटा की नई एन्ट्री अल्ट्रोज (Tata Altroz) ने दम दिखाया और 3,636 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरा स्थान पाया। चौथे नम्बर पर रहने वाली  टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Banza) की 1,323 यूनिट बिकी और इसमें 27 फीसदी की गिरावट देखि गई। पिछले साल जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 1,804 यूनिट का था।

लिस्ट में पांचवां स्थान फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) को 1,146 यूनिट के साथ मिला, जो कि पिछले साल 1,600 यूनिट थी, जो कि 28 फीसदी की गिरावट है। फोर्ड ने फ़्रीस्टाइल (Ford Freestyle) की 464 यूनिट 16 प्रतिशत  की गिरावट के साथ बेची और 2019 में यह 550 यूनिट थी।इस साल जुलाई 2020 में होंडा जैज (Honda Jazz) की एक भी यूनिट नहीं बिकी, जो कि कुल मिलाकर 100 फीसदी की गिरावट रही। पिछले साल जुलाई 2019 में होंडा ने इस कार की 719 यूनिट बेची थी। हालांकि अभी होंडा जैज़ के बीएस 6-कंप्लेंट वर्जन को लॉन्च करना बाकी है और इसलिए इस हैचबैक की कोई बिक्री नहीं हुई है।