प्रीत 9049 एसी 4WD – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

preet ACTractor

प्रीत 9049 एसी 4 व्हील ड्राइव को पावर देने के लिए 3595 सीसी, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 2200 आरपीएम पर 90 एचपी की पावर विकसित करता है

भारत में साल 1980 से ही ट्रैक्टरों और कृषि उपकरणों का निर्माण कर रही प्रीत ट्रैक्टर एक लोकप्रिय घरेलू ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है। कंपनी के लाइनअप में 25 एचपी की रेंज से लेकर 100 एचपी तक की रेंज वाले करीब 25 ट्रैक्टर शामिल हैं, जिनकी कीमत 3.80 लाख रुपए से शुरू होकर 22.10 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक जाती है।

प्रीत ट्रैक्टर के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में प्रीत 955, प्रीत 4049, प्रीत 6549, प्रीत 6049 और प्रीत 3549 जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं, लेकिन हम यहाँ प्रीत 9049 के बारे में बता रहे हैं, जो कि 90 एचपी की रेंज में आने वाला पावरफुल और शक्तिशाली एयर कंडीशन ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर को 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जाता है, जो कि कृषि और व्यवसायिक दोनों कार्यों के लिए उपयुक्त है।

प्रीत 9049 एसी का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

प्रीत 9049 एसी का कुल वजन 3,525 किलो है और इसकी कुल लंबाई 3,830 मिमी है। इस ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2,280 मिमी का है, जबकि इसके वजन उठाने की क्षमता 2400 किलो तक है। ट्रैक्टर में 67 लीटर का भारी भरकम फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है।

preet ACTractor

प्रीत 9049 एसी के टायर

4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का रेसियो 12.4×24 है, जबकि रियर टायर का रेसियो 18.4×30 है। प्रीत 9049 एसी को कंट्रोल करने के लिए पावर स्टीयरिंग दिया गया है और ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 31.52 (फॉरवर्ड) किमी प्रति घंटा और 26.44 (रिवर्स) किमी प्रति घंटा है।

प्रीत 9049 एसी का इंजन पावर और परफार्मेंस

प्रीत 9049 एसी को पावर देने के लिए 3595 सीसी, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 2200 आरपीएम पर 90 एचपी की पावर उत्पन करता है। यह 12 फॉरवर्ड+12 रिवर्स सिंक्रोमेश गियर बॉक्स से लैस है। यह ट्रैक्टर सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ हेवी ड्यूटी ड्राई डुअल-क्लच के साथ आता है, जो कि खेतो में आसान कार्य प्रदान करता है।

PREET-9049-AC-4WD

प्रीत 9049 एसी 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर का इस्तेमाल कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल, प्लांटर और अन्य जैसे उपकरणों के लिए किया जा सकता है और इसे बेहतर ट्रैक्शन और कम फिसलन के लिए मल्टी-डिस्क ऑयल-इमर्सिड ब्रेक के साथ विकसित किया गया है। एक्सेसरीज विकल्प के रूप में इसे टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्फर और ड्राबार आदि मिलता है।

प्रीत 9049 एसी की माइलेज

हालांकि प्रीत 9049 एसी का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर हर तरह के कार्य के दौरान अच्छी माइलेज प्रदान करता है।

प्रीत 9049 एसी की कीमत

भारत में प्रीत 9049 की कीमत 20.20 लाख रूपए से लेकर 22.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।