प्रीत 3549 – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

preet 3549 tractor1

प्रीत 3549 को पावर देने के लिए 2781 सीसी 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 2100 आरपीएम पर 35 एचपी की पावर उत्पन करता है

देश में साल 1980 से ही ट्रैक्टरों और कृषि उपकरणों का निर्माण कर रही प्रीत ट्रैक्टर एक लोकप्रिय भारतीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है, जिसके पोर्टफोलियो में 25 एचपी की रेंज से लेकर 100 एचपी तक की रेंज वाले करीब 25 ट्रैक्टर शामिल हैं। भारत में प्रीत ट्रैक्टर की कीमत 3.80 लाख रुपए से लेकर शुरू होकर 22.10 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक जाती है।

प्रीत ट्रैक्टर के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में प्रीत 955, प्रीत 4049, प्रीत 6549, प्रीत 6049, प्रीत 9049 एसी जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं, लेकिन हम यहाँ प्रीत 3549 के बारे में बता रहे हैं, जो कि 35 एचपी की रेंज में आने वाला पावरफुल और शक्तिशाली ट्रेक्टर है। कंपनी इस ट्रैक्टर को 2 व्हील ड्राइव सिस्टम और 4 व्हील ड्राइव सिस्टम में पेश कर करती है और इसका इस्तेमाल कृषि कार्यों के साथ-साथ व्यवसायिक कार्यों के लिए किया जाता है।

प्रीत 3549 का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

प्रीत 3549 का कुल वजन 2,050 किलो है और इसकी हाइड्रोलिक क्षमता 1800 किलो है। इसका ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3000 मिमी है।

preet 3549 tractor

प्रीत 3549 के टायर

2 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का रेसियो 6.0×16 है और रियर टायर का रेसियो 13.6×28 है। इसके अलावा 12.4×28 रेसियो वाला टायर विकल्प के तौर पर भी पेश किया जाता है। इस ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए मैकेनिकल स्टीयरिंग दिया गया है, जबकि पावर स्टीयरिंग भी विकल्प के तौर पर उपलब्ध है। ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 30.45 (फॉरवर्ड) किमी प्रति घंटा और 13.23 (रिवर्स) किमी प्रति घंटा की है।

प्रीत 3549 का इंजन पावर और परफार्मेंस

प्रीत 3549 को पावर देने के लिए 2781 सीसी 3-सिलेंडर इंजन मिला है, जो कि 2100 आरपीएम पर 35 एचपी की पावर विकसित करता है। ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियर बॉक्स से लैस है। ट्रैक्टर का वाटर कूल्ड सिस्टम कार्य के दौरान इंजन को गर्म होने से बचाता है और इसमें सेगमेंट में सबसे बड़ा 67 लीटर का भारी भरकम फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है।

preet 3549 tractor3

प्रीत 3549 ट्रैक्टर हैवी ड्यूटी ड्राई सिंगल क्लच दिया गया है, इसका इस्तेमाल कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल, प्लांटर और अन्य जैसे उपकरणों के लिए किया जा सकता है। ट्रैक्टर में मल्टी ड्राई डिस्क/तेल में डूबे हुए (ऑप्शनल ) ब्रेक दिए गए हैं, जो कि ज्यादा पकड़ और कम फिसलन प्रदान करते हैं। इसे एक्सेसरीज विकल्प के रूप में टूल्स, बम्पर, टॉप लिंक, कैनोपी, ड्रॉबार और हिच आदि मिलता है।

प्रीत 3549 का माइलेज

प्रीत 3549 ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी के मुताबिक यह ट्रैक्टर हर तरह के कार्यों के दौरान बेहतर माइलेज देता है।

preet 3549 tractor2

प्रीत 3549 की कीमत

भारत में 2 व्हील ड्राइव सिस्टम वाले प्रीत 3549 ट्रैक्टर की कीमत 5 लाख रूपए से लेकर 5.45 लाख रूपए और 4 व्हील ड्राइव सिस्टम वाले ट्रैक्टर की कीमत 5.60 लाख रूपए से लेकर 6.10 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक है।