प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

preet 2549 4WD tractor-2

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर 1854 सीसी, 2-सिलेंडर वर्टिकल लाइन, 4-स्ट्रोक डीआई डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 2000 आरपीएम पर 25 एचपी की पावर विकसित करता है

भारत में ट्रैक्टरों और भारी कृषि उपकरणों का निर्माण कर रही प्रीत ट्रैक्टर एक लोकप्रिय भारतीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है और इसकी स्थापना 1980 में हुई थी। यह कंपनी भारत में 25 एचपी की रेंज से लेकर 100 एचपी तक की रेंज वाले करीब 25 ट्रैक्टरों की बिक्री करती है, जिसकी कीमत 3.80 लाख रुपए से लेकर शुरू होकर 22.10 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक जाती है।

प्रीत छोटे किसानों व व्यवसाइयों के लिए भी प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर की पेशकश करती है, जो कि 25 एचपी की रेंज में आने वाला एक मल्टीपरपज व कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर अप-टू-डेट निर्माण और उन्नत समाधान के साथ आधुनिक एग्रीगेट के कार्य को आसान करता है और लाभ के भागफल को भी बढ़ाता है, जो कि अपने दमदार प्रदर्शन और आरामदायक फीचर्स के लिए भी जाना जाता है, इसलिए यह ट्रैक्टर काफी पसंद किया जाता है।

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1,625 मिमी का है और इसमें 25 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक बिना रूके कार्य करने की क्षमता प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर में वजन उठाने की क्षमता 1,000 किलो है। प्रीत 2549 ट्रैक्टर 2,780 मिमी लंबा, 1,130 मिमी चौड़ा और 1,425 मिमी ऊंचा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी का है।preet 2549 4WD tractor-2

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर के टायर

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह 4WD (व्हील ड्राइव) के साथ आने वाला ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का साइज 5.20×14/6.00×12 और रियर टायर का साइज 8.3×20 है। ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए ड्राई और ऑयल इमर्मस्ड ब्रेक्स (वैकल्पिक) दिया गया है, जो कि प्रभावी ब्रेकिंग और कम फिसलन प्रदान करते हैं। इस ट्रैक्टर को पावर स्टियरिंग का विकल्प दिया गया है, जो कि संचालन को आसान बना देता है।

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर की इंजन पावर और परफार्मेंस

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 1854 सीसी, 2-सिलेंडर वर्टिकल लाइन, 4-स्ट्रोक डीआई डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2000 आरपीएम पर 25 एचपी की पावर विकसित करता है। यह इंजन 10 गियरबॉक्स (8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स) के साथ जोड़ा गया है।preet 2549 4WD tractor-3

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स और एक्सेसरीज

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर दैनिक खेती के कार्यों में सहायता करने के लिए बहुत सारी विशेषताओं के साथ आता है और उन्नत सुविधाओं से लैस प्रीत 2549 लगभग हर कृषि अनुप्रयोग में सक्षम है। इसे एलईडी (वैकल्पिक) के साथ प्रोजेक्टर लाइट्स, लाइव पीटीओ 540/1000, इलेक्ट्रॉनिक मीटर, अतिरिक्त लेग स्पेस, बिग एयर क्लीनर, मोबाइल चार्जर प्वाइंट, चाबी के साथ बोनट लॉक की सुविधा मिलती है। इसे अतिरिक्त एक्ससेरीज के रूप में टूल्स, बम्फर, बलास्ट वेट और कैनोपी आदि मिलता है और यह रोटोवेटर, बुवाई, थ्रेसिंग, छिड़काव के साथ-साथ ढुलाई के कार्य के लिए भी उपयुक्त है।

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर का माइलेज

हालांकि प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन प्रीत दावा है कि यह वैल्यू फॉर मनी ट्रैक्टर है, जिसकी मेंटनेंस लागत भी काफी कम है।preet 2549 4WD tractor-4

प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर की कीमत

भारत में प्रीत 2549 4WD ट्रैक्टर की कीमत 4.30 लाख रूपए से लेकर 4.60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।