इलेक्ट्रिक सेडान Pravaig Extinction MK1 EV से 4 दिसम्बर को हटेगा पर्दा

Pravaig Extinction Mk1 EV

प्रवेग Extinction Mk1 इलेक्ट्रिक कार 201 एचपी की पावर और 2400 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी, जबकि इसकी ड्राइविंग रेंज 504 किमी हो सकती है

बैंगलुरू बेस्ड इलेक्ट्रिक स्टार्टअप प्रवेग डायनेमिक्स (Pravaig Dynamics) अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रवेग एक्सटीनेशन एमके 1 (Pravaig Extinction Mk1 EV) से पर्दा हटाने जा रही है। इस कार का आगामी 4 दिसम्बर 2020 को खुलासा हो जाएगा, जबकि अधिकारिक अनावरण के बाद कार को अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें कि यह बैंगलुरू बेस्ड कार निर्माता कंपनी फ्रांस की नई एनर्जी जेनरेशन कंपनी एरेन समूह (Eren group) द्वारा समर्थित है और कर्नाटक के बैंगलोर में इसके एक प्लांट और कार्यशाला की स्थापना की गई है। इसके पहले की हम हम इस कार से संबंधित आपको अन्य जानकारी दें, उसके पहले यह जान लें कि कंपनी का उद्देश्य ईवी बाजार में व्यापक बिक्री और सेवा नेटवर्क के साथ प्रवेश करना नहीं है।

प्रवेग मूल रूप से भारत में होटल या कॉर्पोरेट संस्थाओं की तरह कॉमर्शियल या फ्लीट बेस्ड ग्राहकों की सेवा पर केंद्रित कंपनी है। कंपनी का कहना है कि वह अपनी कारों को बेचने के लिए कोई अधिकृत शोरूम नहीं खोलेगी, बल्कि इसकी बिक्री ऑनलाइन की जाएगी और कारों को संभवतः लीज पर भी दिया जाएगा।

Pravaig Extinction Mk1 EV

प्रोटोटाइप में आपको जो एक्सटिंक्शन एमके 1 कार दिखाई दे रही है, वह अपने प्रोडक्शन मॉडल के काफी करीब है। कार की स्टाइल निश्चित रूप से कूप-जैसी है और इसका फ्रंट फेसिया काफी भविष्यवादी दिखता है। बाहरी डिजाइन स्लिम फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल के साथ न्यूनतम है।

साइड प्रोफाइल पर Extinction Mk1 EV को 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि 2-डोर कॉन्फ़िगरेशन की बजाय इसे 4-डोर सेटअप के साथ पेश करने की संभावना है। रियर में ढलान वाली रूफ और एलईडी टेल लैंप यूनिट के साथ कार बहुत स्पोर्टी दिखता है, जबकि रियर-सीट की तरह इंटीरियर हाइलाइट्स को होस्ट किया जा सकता है।

Pravaig Extinction Mk1 EV

पावर की बात करें तो इसे 96kWh बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो कि 130bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। कार की अधिकतम स्पीड 196 किमी प्रति घंटे हो सकती है, जबकि इसके बैटरी को 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा। कार एक बार जार्ज होने पर करीब 504 किमी की रेंज तय करेगी।

सेफ्टी स्तर पर Pravaig Extinction Mk1 EV को एक ऑटोनामस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम, आठ एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। बता दें कि Pravaig इस कार की शुरूआत सबसे पहले दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में करेगी। बाद में इसे अन्य शहरों में भी विस्तार दिया जाएगा।