भारत में निर्मित Pravaig Extinction Mk1 EV से अगले महीने हटेगा पर्दा

Pravaig Extinction Mk1 EV

प्रवेग Extinction Mk1 इलेक्ट्रिक कार 201 एचपी की पावर और 2400 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी, जबकि इसकी ड्राइविंग रेंज 504 किमी हो सकती है

दुनिया भर के बाजारों में खासकर अमेरिका और यूरोप जैसे पश्चिमी देशों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी रफ्तार पकड़ रही है और इसके इतर भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है। कई कंपनियां भारत में या तो अरपने नए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को लाने की योजना बना रही हैं, तो कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है।

वर्तमान में हमारे देश में इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV), एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) और हुंडई कोना ईवी (Hyundai Kona EV) जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जबकि इस सेगमेंट में एक नए खिलाड़ी का आगमन होने जा रहा है।

दरअसल बैंगलोर बेस्ड इलेक्ट्रिक स्टार्टअप प्रवेग डायनेमिक्स (Pravaig Dynamics) अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रवेग एक्सटीनेशन एमके 1 (Pravaig Extinction Mk1 EV) से पर्दा हटाने जा रही है। इस तरह अधिकारिक अनावरण के बाद कार को अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

Pravaig Extinction Mk1 EV

बता दें कि प्रवग एक्स्टिशिएशन Mk1 EV के प्री-प्रोडक्शन फॉर्म में 2-डोर कूप डिज़ाइन था, लेकिन प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल में 4-डोर बॉडी होने की उम्मीद है, जो ज्यादा व्यावहारिक होगी। प्रोटोटाइप व्हीकल में कई स्पोर्टी डिज़ाइन एलिमेंट देखे जा सकते हैं, जिसमें एक ब्राइट फ्रंट-एंड, एलईडी लाइट बार, प्रोजेक्टर एलईडी लैंप आदि है।

कार के ब्लैक आउट अलॉय व्हील इसमें स्पोर्टी अपील जोड़ने में मदद करते हैं, जबकि रियर में टेलगेट पर कंपनी का एलईडी टेललैंप लगा है। कीमत की बात करें तो फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है और कंपनी की योजना में फिलहाल डीलर नेटवर्क स्थापित करना नहीं है। कार की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।

Pravaig Extinction Mk1 EV

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार Pravaig Extinction Mk1 में 96 kWh लिथियम-आयन बैटरी ऑन-बोर्ड होगी, जिसकी ड्राइविंग रेंज 504 किमी तक हो सकती है। यह कार 201 एचपी की पीक पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी। यह कार केवल 5.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी अधिकतम स्पीड 196 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

Pravaig Extinction Mk1 की बैटरी को फास्ट चार्जिंग से केवल 30 मिनट में 0-80 प्रतिशत से चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि लॉन्च की तारीख के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि यह 2021 की दूसरी छमाही में पेश की जाएगी। शुरूआत में यह कार दिल्ली और बैंगलोर में उपलब्ध होगा, जबकि बाद में इसे अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।