पॉवरट्रैक 425 एन – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

Powertrac-435-N-3.jpg

पॉवरट्रैक 425 एन को पावर देने के लिए 1560 सीसी 2-सिलेंडर, वाटर- कूल्ड डीजल इंजन मिला है, जो कि 2000 आरपीएम पर 25 एचपी की पावर विकसित करता है

भारत में साल 1948 से ही ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों का निर्माण कर रही एस्कॉर्ट लिमिटेड भारत के सबसे बड़े ट्रैक्टर ब्रांड में से एक है। यह कंपनी भारत में पॉवरट्रैक ब्रांड के तहत भी ट्रैक्टरों की पेशकश करती है, जिसमें 25 एचपी से लेकर 60 एचपी तक की रेंज में करीब 20 ट्रैक्टर उपलब्ध हैं। पॉवरट्रैक ट्रैक्टरों की शुरुआती कीमत 3.30 लाख रुपए से लेकर 7.75 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक है।

यूं तो कंपनी के पोर्टफोलियो में पॉवरट्रैक यूरो 60 से लेकर पॉवरट्रैक यूरो 50, पॉवरट्रैक 439 प्लस जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं, लेकिन हम यहाँ 25 एचपी की पावर वाले पॉवरट्रैक 425 एन ट्रैक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय किसानों के बीच अपने किफायती कीमत और शानदार प्रदर्शन के लिए काफी लोकप्रिय है। यह ट्रैक्टर फसल की उपज उत्पादकता को बढ़ाकर अत्यधिक लाभदायक सौदा बनाता है।

पॉवरट्रैक 425 एन का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

2 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले पॉवरट्रैक 425 एन ट्रैक्टर का कुल वजन 1,545 किलो है, जबकि इसका व्हील बेस 1,815 मिमी का है। इसकी कुल लंबाई 3,050 मिमी और चौड़ाई 1,370 मिमी है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 315 मिमी का है, जबकि इसकी हाइड्रोलिक क्षमता 1,300 किलो की है।

Powertrac-435-N-2.jpg

पॉवरट्रैक 425 एन के टायर

पॉवरट्रैक ट्रैक्टर अपने बेहद मजबूत बिल्ड क्वालिटी और टफ डिजाइन के लिए जाना जाता है और पॉवरट्रैक 425 उससे अलग नहीं है। ट्रैक्टर को फ्रंट में 5.0X15 रेसियो और रियर में 11.2×28 रेसियो का टायर मिलता है। इसे पावर स्टीयरिंग के साथ पेश किया जाता है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 2.2-26 (फॉरवर्ड स्पीड) और 2.7-8.5 (रिवर्स स्पीड) किमी प्रति घंटे की है।

पॉवरट्रैक 425 एन की इंजन पावर और परफार्मेंस

पॉवरट्रैक 425 एन को पावर देने के लिए 1560 सीसी 2-सिलेंडर, वाटर-कूल्ड डीजल इंजन मिला है, जो कि 2000 आरपीएम पर 25 एचपी की पावर उत्पन करता है। यह इंजन 8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियर बॉक्स से लैस है। ट्रैक्टर का यह इंजन उन्नत वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है जो इंजन को ज्यादा गर्म होने से बचाता है।

Powertrac 435 N

पॉवरट्रैक 425 एन का 50 लीटर का फ्यूल टैंक लंबे समय तक काम करने की अनुमति देता है। इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल मुख्य रूप से पुल कार्यों और खेती, कटाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए किया जा सकता है, जिसे किसानों और व्यवसाइयों के बीच मल्टीपरपज, टिकाऊ और विश्वसनीय माना जाता है।

पॉवरट्रैक 425 एन की माइलेज

हालांकि पॉवरट्रैक 425 एन ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे भारतीय किसानों के लिए एक लाभदायक सौदा माना जाता है। यह ट्रैक्टर हर क्षेत्र में किफायती माइलेज और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव भी प्रदान करता है।

पॉवरट्रैक 425 एन की कीमत

भारत में पॉवरट्रैक 425 एन की कीमत 3.30 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है।