पीएम नरेंद्र मोदी को मिली 12 करोड़ रुपए की मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड

prime minister modi mercedes maybach 650 guard3

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में स्पेशल टॉस्क फोर्स की सलाह पर बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, मर्सिडीज-मेबैक एस650, रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी कारें शामिल हैं

भारत के प्रधानमंत्री के पास जितनी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था होती है, उतनी ही उनकी सवारी के लिए कारों को भी सुरक्षित रखा जाता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लीट में मौजूदा दौर में बख्तरबंद रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी कारें पहले से ही हैं और अब एक और नई कार को जोड़ा गया है। यह कार र्सिडीज-मेबैक एस650 गार्ड है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रूपए है।

प्रधानमंत्री मोदी को नई एस650 के साथ पहली बार हैदराबाद हाउस में रूस के राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए देखा गया था और हाल ही में इस गाड़ी को मोदी के काफिले में फिर से देखा गया है। यह गाड़ी कई आधुनिक सुविधाओं से लैस की गई है और इसमें फुलप्रूफ सुरक्षा है जिस पर बम धमाकों और गोलियों का कोई असर नहीं होता है।

बता दें कि मर्सिडीज-मेबैक एस650 उच्चतम स्तर की बख़्तरबंद सुरक्षा प्रदान करता है और रिपोर्ट की मानें तो यह अपने अपग्रेड डोर और बॉडी शैल की बदौलत गोलियों का सामना कर सकती है। इस पर बम धमाकों और एके-47 राइफल आदि का भी कोई असर नहीं होता है। इस कार की खिड़कियां पॉली कार्बोनेट के साथ लेपित हैं और कठोर स्टील कोर बुलेट का सामना कर सकती हैं।

कार में एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल (ईआरवी) 2010 रेटिंग भी है और इसमें सवार केवल 2 मीटर की दूरी से 15 किग्रा टीएनटी विस्फोट से भी सुरक्षित है। इतना ही नहीं गैस हमले की स्थिति में केबिन को अलग हवा आपूर्ति भी मिलती है। इसके फ्यूल टैंक को एक विशेष सामग्री के साथ लेपित किया गया है जो एक हिट के बाद छिद्रों को ऑटोमेटिक रूप से सील कर देता है और यह उसी सामग्री से बना है, जिसका इस्तेमाल बोइंग AH-64 अपाचे टैंक अटैक हेलीकॉप्टरों के लिए किया जाता है।

यह कार विशेष रन-फ्लैट टायरों पर सवारी करती है जो क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में काम करना जारी रखते हैं या टायरों को सपाट कर देता है, ताकि त्वरित पलायन सुनिश्चित हो सके। मर्सिडीज-मेबैक एस650 गॉर्ड VR10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ़्टेड मॉडल है, जो कि किसी भी कार में दिया गया अब तक का सबसे ज्यादा सुरक्षा है। मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल भारत में S600 गार्ड को 10.5 करोड़ रुपये में लॉन्च किया था और इस तरह इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए तक जा रही है।इस कार में शानदार इंटीरियर है और इसके साथ आराम की उन सभी सुविधाओं की पेशकश की जाती है, जो स्टैंडर्ड मेबैक एस-क्लास के साथ पेश किया जाता है। मर्सिडीज-मेबैक एस650 में 6.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है, जो कि 516 बीएचपी की पावर और 900 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसकी अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटे तक है।

बता दें कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उनके फ्लीट में बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो थी, लेकिन जब वे 2014 में प्रधानमंत्री बने, तो विशेष सुरक्षा समूह (SPG) की सलाह पर उन्हें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कार दी गई थी। इसके अलावा वे लैंड रोवर रेंज वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर की भी सवारी करते हैं। वास्तव में विशेष सुरक्षा समूह (SPG) ही देश के राष्ट्राध्यक्ष की सुरक्षा के लिए नई कारों का अनुरोध प्रस्तुत करता है और फिर उन्हें स्पेशल फ्लीट में शामिल किया जाता है।