मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को खरीदने का है प्लान? तो जानें वेरिएंट वाइज वेटिंग

maruti fronx-10
Pic Source: Vivek Thomas

मई 2023 के महीने में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की प्रतीक्षा अवधि 10 सप्ताह तक है और यहाँ सभी वेरिएंट की वेटिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने पिछले महीने ही में फ्रोंक्स कूप एसयूवी को लॉन्च किया है और इसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। भारत में इसकी कीमत 7.46 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 13.13 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए डिलीवरी के लिए आपको इंतज़ार करना पड़ सकता है।

मई 2023 के महीने में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की प्रतीक्षा अवधि वेरिएंट व मॉडल के आधार पर लगभग 10 सप्ताह तक जा रही है। बता दें कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को पहले ही 30,000 के करीब बुकिंग प्राप्त हुई हैं औऱ इसे एक बड़ी रेंज में पेश किया गया है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत प्रतिस्पर्धी भी है और यह ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे स्थित है।

फ्रोंक्स का बेस सिग्मा 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल एडिशन के लिए 6 से 8 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि डेल्टा ट्रिम में यह 8 से 10 सप्ताह तक जा रही है। वहीं डेल्टा+ 1.2 लीटर पेट्रोल एडिशन के लिए 6 से 8 सप्ताह तक की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि टर्बोचार्ज्ड 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस डेल्टा+ वर्जन के लिए आपको 8 से 10 सप्ताह तक का इंतजार करना होगा।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स वेरिएंट मई 2023 में वेटिंग पीरियड
1. सिग्मा पेट्रोल 6 से लेकर 8 हफ्ते
2. डेल्टा पेट्रोल 8 से लेकर10 हफ्ते
3. डेल्टा+ पेट्रोल 6 से लेकर 8 हफ्ते
4. डेल्टा+ टर्बो 8 से लेकर10 हफ्ते
5. जीटा टर्बो 6 से लेकर 8 हफ्ते
6. अल्फा टर्बो 6 से लेकर 8 हफ्ते
7. डेल्टा AMT पेट्रोल 6 से लेकर 8 हफ्ते
8. डेल्टा+ AMT पेट्रोल 8 से लेकर10 हफ्ते
9. जीटा AT टर्बो 8 से लेकर10 हफ्ते
10. अल्फा AT टर्बो 8 से लेकर10 हफ्ते

वहीं जेटा 1.0 लीटर टर्बो वैरिएंट की डिलीवरी लेने के इच्छुक खरीदारों को 6 से लेकर 8 सप्ताह तक का इंतजार करना होगा, जबकि यही स्थिति अल्फा 1.0 लीटर टर्बो और डेल्टा AMT 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन के लिए भी है। वहीं डेल्टा+ AMT 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन की डिलीवरी के लिए 8 से 10 सप्ताह तक का इंतज़ार करना होगा।

वहीं टॉप-स्पेक जेटा और अल्फा 1.0 लीटर टर्बो ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए आपको 8 से 10 सप्ताह तक का इंतजार करना होगा। मारूति सुजुकी फ्रोंक्स 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो तीन-सिलेंडर पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों द्वारा संचालित है। पहला यूनिट 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है, जबकि बाद वाले को 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।

maruti fronx-7

सुविधाओं की सूची में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नौ इंच का स्मार्ट प्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील आदि शामिल हैं। बता दें कि फ्रोंक्स के बाद मारुति सुजुकी 7 जून को भारत में जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो कि 1.5 लीटर, चार-सिलेंडर K15B पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। इंजन को 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड ऑटोमैटिक से जोड़ा जाएगा, जो चारों व्हील को पावर भेजेगा।