महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक को खरीदने का है प्लान? जानें वेरिएंट वाइज वेटिंग

mahindra scorpion delivery
Pic Source: Jainesh Patel

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के Z4 डीजल संस्करण के लिए इस महीने 24 हफ्ते तक की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि स्कॉर्पियो क्लासिक के लिए यह 20 हफ्ते तक है

महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास वर्तमान में घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक स्कॉर्पियो एन है। स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की संयुक्त बिक्री जनवरी 2024 में 14,293 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान 8,715 यूनिट थी, जिसमें सालाना आधार पर 64 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है।

फरवरी 2024 में, स्कॉर्पियो एन के एंट्री-लेवल Z2 पेट्रोल वेरिएंट के लिए 21 से 23 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि Z4 पेट्रोल में मैनुअल ट्रिम के लिए 18 से 20 हफ्ते और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 22 सप्ताह तक की प्रतीक्षा अवधि है। Z8 पेट्रोल मैनुअल में इस महीने की प्रतीक्षा अवधि 14 से 16 सप्ताह है जबकि ऑटोमैटिक में यह 7 से 9 सप्ताह है।

टॉप-स्पेक महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Z8L पेट्रोल पर 11 से 13 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि ऑटोमैटिक संस्करण में यह 7 से 9 सप्ताह है। बेस Z2 डीजल इस महीने 18 से 20 हफ्ते की वेटिंग के साथ उपलब्ध है। Z4 डीजल वैरिएंट खरीदने का इंतजार कर रहे ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रिम स्तरों के लिए 22 से 24 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।

mahindra scorpio N-4

महिंद्रा स्कार्पियो N वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए वेटिंग पीरियड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए वेटिंग पीरियड
1. Z2 पेट्रोल  21-23 हफ्ते NA
2. Z4 पेट्रोल  18-20 हफ्ते 20-22 Weeks
3. Z6 पेट्रोल  NA NA
4. Z8 पेट्रोल  14-16 हफ्ते 7-9 हफ्ते
5.  Z8L पेट्रोल  11-13 हफ्ते 7-9 हफ्ते
6. Z2 डीजल  18-20 हफ्ते NA
7. Z4 डीजल  22-24 हफ्ते 22-24 हफ्ते
8. Z6 डीजल  18-20 हफ्ते 12-14 हफ्ते
9. Z8 डीजल  14-16 हफ्ते 7-9 हफ्ते
10. Z8L डीजल  11-13 हफ्ते 7-9 हफ्ते

Z6 डीजल मैनुअल के लिए 18 से 20 सप्ताह और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 12 से 14 सप्ताह तक का इंतज़ार करना होगा। Z8 डीजल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट को क्रमशः 14 से 16 सप्ताह और 7 से 9 सप्ताह की प्रतीक्षा के साथ खरीदा जा सकता है। Z8L डीजल मैनुअल पर 11 से 13 सप्ताह की वेटिंग है जबकि ऑटोमैटिक के लिए 7 से 9 सप्ताह तक का इंतज़ार करना होगा।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पुरानी पीढ़ी की स्कॉर्पियो का अपडेटेड वर्जन है और इसके S वेरिएंट के लिए 10 से 12 हफ्ते का वेटिंग पीरियड है। वहीं S11 की डिलीवरी के लिए 18 से 20 हफ्ते तक का इंतज़ार करना होगा। स्कार्पियो क्लासिक की कीमत वर्तमान में 13.59 लाख रूपए से लेकर 17.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

mahindra scorpio classic-3

वहीं स्कॉर्पियो एन की कीमत बेस ट्रिम के लिए 13.60 लाख रुपये है और यह टॉप-स्पेक मॉडल के लिए 24.54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हाल ही में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-एन Z8 सेलेक्ट वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 16.99 लाख रूपए से शुरू होती है।