फैमिली कार खरीदने का है प्लान? इन 9 आगामी 7-सीटर कारों पर डालें नजर

nissan xtrail-7

भारत में लॉन्च होने वाली 7-सीटर कारों की लिस्ट में हमने विभिन्न सेगमेंट की 8 एसयूवी और एक एमपीवी को शामिल किया है

भारतीय बाजार में 7-सीटर कारों की काफी माँग है और इसकी को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां अगले 12 महीनों में कई नई 7-सीटर कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। हमारी सूची में टाटा सफारी फेसलिफ्ट से लेकर किआ EV9 इलेक्ट्रिक तक शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

उम्मीद है कि अपडेटेड टाटा सफारी इस साल के अंत से पहले घरेलू बाजार में आ जाएगी और इसके अंदर और बाहर बड़े बदलाव होंगे। यह हाल ही में फेसलिफ्ट किए गए नेक्सन डुओ और हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से डिज़ाइन संकेत उधार लेगी। इंटीरियर में इसके कॉम्पैक्ट सिबलिंग के साथ भी बहुत कुछ समानता होगी।

tata safari facelift-4

2. 7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि टोयोटा अगले साल तीन-पंक्ति वाली प्रीमियम एसयूवी पेश कर सकती है और यह वैश्विक कोरोला क्रॉस पर आधारित होगी। लंबे व्हीलबेस और अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए इसे फिर से डिज़ाइन किया जाएगा। इसमें इनोवा हाइक्रॉस के समान इंजन विकल्प का उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि दोनों टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म साझा करते हैं।

3. नई जेनेरशन किआ कार्निवल

बिल्कुल नई किआ कार्निवल के अगले साल भारत में आने की उम्मीद है और ये वैश्विक रुप से चौथी पीढ़ी का फेसलिफ्ट होने वाला है। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को बहुत सारे अपडेट मिलने वाले हैं। वहीं इसको समान 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑफर किया जाएगा।

carnival

4. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा ने हाल ही में बोलेरो नियो+ एम्बुलेंस को लॉन्च किया था। उम्मीद है कि महिंद्रा आने वाले हफ्तों में इस एसयूवी का सिविलियन वेरिएंट पेश करेगी। ये 2.2 लीटर डीजल इंजन से लैस होगी और इसे 7 व 9 सीटों वाले लेआउट में पेश किया जाएगा।

5. किआ ईवी9

किआ EV9 कॉन्सेप्ट ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी स्थानीय शुरुआत की और इसके तुरंत बाद प्रोडक्शन-स्पेक सात-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी का वैश्विक स्तर पर अनावरण किया गया। यह ई-जीएमपी समर्पित स्केटबोर्ड ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित है और डब्ल्यूएलटीपी चक्र में एक बार चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 541 किमी तक होने का दावा किया गया है। भारत में अगले साल इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।

kia ev9-3

6. नई जेनेरशन टोयोटा फॉर्च्यूनर

नई पीढ़ी की फॉर्च्यूनर को लेकर अटकलें लंबे समय से चल रही हैं और ये अगले साल किसी समय सामने आ सकती है। ये माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी और इसका एक्सटीरियर डिज़ाइन नवीनतम टैकोमा पिकअप ट्रक से प्रेरणा ले सकता है।

7. निसान एक्स-ट्रेल

निसान 2024 में भारत में हाइब्रिड स्पेक एक्स-ट्रेल को पेश कर सकती है और इसे भारत में पिछले साल प्रदर्शित किया गया था। ये संभवतः अगले दो से तीन वर्षों में योजनाबद्ध 6 बिल्कुल नए मॉडल का हिस्सा होगी।

nissan xtrail-9

8. 5-डोर फोर्स गुरखा

कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई फोर्स गुरखा का 5-दरवाजों वाला संस्करण आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और इसमें मर्सिडीज-बेंज से प्राप्त डीजल इंजन का उपयोग जारी रहेगा।

9. 7-सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के 5-सीटर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली है। इसके शेष वेरिएंट की कीमतों की घोषणा अगले महीने की जाएगी। यह 5-सीटर के साथ साथ 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश की जाएगी और इसे पावर दने के लिए 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है।