Piaggio ने Vespa और Aprilia स्कूटर पर की फेस्टिव छूट की घोषणा

Vespa Racing Sixties

फेस्टिव ऑफर के तहत खरीददार स्कूटर की खरीद पर 10,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं, जो कि 16 नवंबर 2020 तक मान्य है

भारत में फेस्टिव सीजन नजदीक है और इसके लिए कई कार और दोपहिया निर्माताओं ने कमर कस ली है। विभिन्न कंपनियां  अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए न केवल अपने नए वाहन या स्पेशल एडिशन लॉन्च कर रहे हैं, बल्कि खरीद पर विभिन्न तरह की छूट और आकर्षक स्कीम की भी घोषणा कर रहे हैं।

इसी कड़ी में पियाजियो इंडिया (Piaggio India) ने आगामी त्योहारी सीजन से पहले अपने वेस्पा (Vespa और अप्रैलिया (Aprilia) रेंज के उत्पादों पर विशेष लाभ और ऑफर की घोषणा की है। यह आफर पूरे फेस्टडिव सीजन यानि 16 नवंबर, 2020 तक उपलब्ध रहेगा। डिस्काउंट

इस ऑफर के तहत खरीदार किसी भी वेस्पा (Vespa) और अप्रिलिया (Aprilia) स्कूटर की खरीद पर 10,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 7,000 रुपये तक का बीमा लाभ, 4,000 रुपये तक की एक्सेसरीज और 2,000 रुपये का ई-कॉमर्स बुकिंग लाभ भी मिल रहा है।

2020 aprilia storm

इसके अलावा, ग्राहक पहले साल की मुफ्त सर्विस और पांच साल की वारंटी का भी लाभ उठा सकते हैं, जिसमें इस दशहरा और दिवाली पर दो साल के लिए मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस शामिल है। फेस्टिव ऑफर की घोषणा करते हुए पियाजियो इंडिया के एमडी और प्रेसिंडेट डियागो ग्रैफी ने कहा कि ऑफ़र को परेशानी-मुक्त खरीद और स्वामित्व अनुभव प्रदान करने के लिए पूरे मंच पर लक्षित किया गया है।

इसके अलावा पियाजियो ने वेस्पा और अप्रिलिया उत्पादों के लिए एक नए लीज स्कीम की भी घोषणा की है। इसके लिए इस दो पहिया वाहन ब्रांड ने ओटीओ कैपिटल के साथ हाथ मिलाया है, हालांकि यह सुविधा सभी शहरों में उपलब्ध नहीं है, यह केवल पुणे और बैंगलोर में उपलब्ध है।

बता दें कि इटालियन ऑटोमोबाइल निर्माता Piaggio India (पियाजियो इंडिया) ने हाल ही में अपडेटेड BS6 अवतार में देश में अपने तीन स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिसमें Vespa VXL (वेस्पा VXL) फेसलिफ्ट, Vespa SXL (वेस्पा एसएक्सएल) फेसलिस्ट और Aprilia Storm 125 (एप्रिलिया स्टॉर्म 125) शामिल है। वेस्पा स्कूटर्स की ये रेंज 125cc और 150cc दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है।