भारत में हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीर हुई लीक, जल्द होगी लॉन्च

Hero Electric Scooter

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल के अंत तक या 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है

हीरो मोटोकॉर्प आने वाले महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उतरने के लिए तैयार है और इसके आधिकारिक आगमन से ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीर लीक हो गई हैं। इस मॉडल को कंपनी के जयपुर स्थित R&D सेंटर में देखा गया है, जो कि उत्पादन मॉडल प्रतीत होता है। हालांकि अभी तक इस ई-स्कूटर का डिज़ाइन विवरण उपलब्ध नहीं है, क्योंकि लीक हुई छवि पर्याप्त रूप से स्पष्ट नहीं है।

हालांकि लीक हुई तस्वीरों से स्कूटर के बारे में कई बातें स्पष्ट हो रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसे ड्यूल-टोन व्हील और ब्लैक शेड में पेंट किया गया है और यह बाजार में मौजूदा ई-स्कूटर की तुलना में अपेक्षाकृत बड़ा दिखता है। भारत में इस नए हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2021 के अंत तक या 2022 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने ताइवान की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी गोगोरो के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार के लिए नई तकनीकों और उत्पादों को विकसित करने का कार्य करेगी। हीरो बैटरी स्वैपिंग तकनीक के लिए गोगोरो की विशेषज्ञता का भी लाभ उठाएगी।

Hero Electric Scooter

यहां ध्यान देने वाली बात है कि हाल ही में गोगोरो विवा नेमप्लेट के लिए भारत में ट्रेडमार्क कराया गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर खुद से विकसित किया जाएगा या गोगोरो से लिया जाएगा। गोगोरो विवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ वैश्विक बाजारों में कीलेस और बेसिक के दो वेरिएंट में पेश किया गया है।

गोगोरो विवा इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी हल्का है, जिसका वजन केवल 80 किलो है और इसमें 3kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 115 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। फिलहाल यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 85 किमी की रेंज देने में सक्षम है। य़ह स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसकी सीट की उंचीई 74 सीएम और व्हीलबेस 10-इंच का है, जबकि इसमें 21.6-लीटर का स्टोरेज स्पेस प्रदान किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो गोगोरा विवा आईक्यू सिस्टम स्मार्ट कीकार्ड के जरिए सिंगल टच से शुरू होता है। इसमें पॉलीप्रोपाइलीन बॉडी पैनल हैं जिन्हें खरोंच कहा हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, फिक्स्ड स्टेप बार, बैकलाइट के साथ सिंगल कलर एलसीडी नेगेटिव डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डायनेमिक थर्मल मैनेजमेंट, डुअल हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाते हैं।