भारत में नई BMW X3 M हुई लॉन्च, कीमत 99.99 लाख रूपए

BMW X3 M 1

बीएमडब्लू एक्स 3 एम को कई फीचर्स और मैकेनिकल के साथ-साथ तकनीकी अपग्रेड मिला है और यह 3.0 लीटर स्ट्रेट-सिक्स इंजन के साथ आता है

बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भारत में में पहली बार बीएमडब्ल्यू एक्स 3 एम (BMW X3 M) को लॉन्च कर दिया है और अब यह देश में खरीददारों के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत 99.99 लाख (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रूपए तय की गई है और इसे ह डोनिंगटन ग्रे, टोरंटो रेड, फाइटोनिक ब्लू, सोफिस्टो ग्रे, ब्लैक नीलम और अल्पाइन व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।

BMW X3 M को भारत में सीबीयू मार्ग के माध्यम से लाया गया है और इसकी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। जो खरीददार इस कार को 31 दिसंबर, 2020 से पहले इसकी बुकिंग करते हैं उन्हें Isprava लक्ज़री विला के साथ साझेदारी में बीएमडब्ल्यू एक्सिलेंस क्लब द्वारा डिज़ाइन किया गया एक विशिष्ट आतिथ्य अनुभव प्राप्त होता है। 2020 बीएमडब्ल्यू X3 M वेरिएंट की अपहोल्स्ट्री को लेदर वेरनास्का डिजाइन में ब्लैक एंड ऑयस्टर में पेश किया गया है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू की स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (एसएवी) सेगमेंट एक उल्लेखनीय सफलता की कहानी है। ज्यादा प्रदर्शन वाले मिड-साइज़ कार की शुरूआत सेगमेंट में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करेगी और नए ड्राइविंग अनुभवों को लाएगी।

BMW X3 M 2

एक्सटेरियर में कार बेहतर एयरो डाइनेमिक के लिए एम-डिज़ाइन वाले विंग मिरर, बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल के साथ 20 इंच का एम लाइट अलॉय व्हील आदि मिले हैं। ब्लैक स्ट्रिप के साथ, हेक्सागोनल व्हील मेहराब, आक्रामक कैरेक्टर लाइन  छोटे ओवरहैंग इसे शानदार कार बनाते हैं।

इंटीरियर में बीएमडब्लू एक्स 3 एम में एम-स्टाइल कॉकपिट डिज़ाइन के साथ इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल स्पोर्ट्स सीटें हैं जिनमें मेमोरी, एम्बिएंट लाइटिंग, एम-विशिष्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वर्नास्का लेदर अपहोल्स्ट्री और फिर से डिज़ाइन किए गए एम सिलेक्टर लीवर हैं। अन्य प्रमुख आकर्षण में पैनोरेमिक सनरूफ, 40:20:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर बैकरेस्ट और 1,600 लीटर तक का बूट स्पेस है।

BMW X3 M

स्टैंडर्ड के रूप में ग्राहकों को एडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, हाई बीम असिस्टेंट एंड पार्किंग असिस्टेंट, एम-विशिष्ट डिस्प्ले कंटेंट, 12.3 इंच मल्टीफंक्शन डिस्प्ले टचस्क्रीन, आईड्राइव टच कंट्रोलर, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वॉयस कंट्रोल फ़ीचर भी मिलेगा, जबकि बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग के साथ बीएमडब्ल्यू वर्चुअल असिस्टेंट, वैकल्पिक 21-इंच लाइट एलॉय व्हील, बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले की, एम स्पोर्ट एग्जॉस्ट, एम ड्राइवर पैकेज और हरमन कार्डन ऑडियो भी पैकेज का हिस्सा है।

पावर देने के लिए एक्स3 एम को एम-रिवाइविंग कैरेक्टर के साथ विकसित किया गया नया 3.0-लीटर छह-सिलेंडर इन-लाइन इंजन मिला है, जो कि 480 की हॉर्सपावर और 600 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। यह कार महज 4.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। इंजन 8-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है।