जुलाई 2020 में Bajaj Pulsar की 70,000 से भी ज्यादा यूनिट की हुई बिक्री

BS6 Bajaj Pulsar

जुलाई 2020 में बजाज पल्सर 70,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री के साथ देश की पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने मूल रूप से साल 2001 में भारतीय बाजार में बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) को लॉन्च किया था और लगभग दो दशक तक यह बाइक देश के युवाओं की धड़कन बनी हुई है। अपने लॉन्च के बाद से बजाज पल्सर भारत में एक हिट मोटरसाइकिल रही है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रेंज में से भी एक रही है।

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने जुलाई 2020 में बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) की कुल मिलाकर 73,836 यूनिट बेची हैं। इसके साथ ही बजाज पल्सर पिछले महीने देश की पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रेंज बन गई। हालांकि, घरेलू निर्माता ने इस साल जून 2020 में 80,822 यूनिट की बिक्री की थी।

जुलाई 2020 के महीने में पल्सर 125 और 150 ने मिलकर 30,000 से अधिक यूनिट की बिक्री की है। हाल ही में कंपनी ने अपनी पूरे पल्सर रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की है, हालांकि ये वृद्धि महत्वपूर्ण रूप से खरीदारों के फैसले को प्रभावित नहीं कर सकी है।

Bajaj Pulsar1

बजाज ऑटो के पोर्टफोलियो में पल्सर रेंज में 125, 150, एनएस 160, 180 एफ, 220 एफ, एनएस 200 और फ्लैगशिप आरएस 200 शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 70,995 रुपये, 91,002 रुपये, 1,06,889 रुपये, 1,200,328 रुपये, रु। 1,20,787 रुपये, 1,29,530 रुपये और 1,49,466 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

सबसे सस्ती पल्सर 125 बाइक 124.4 सीसी 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क, डीटीएस-आई इंजन से लैस है, जो 8500 आरपीएम पर 11.8 पीएस की पावर और  6500 आरपीएम पर 10.8 एनएम टॉर्क देता है। दूसरी ओर फ्लैगशिप पल्सर आरएस 200 में 199.5 सीसी का फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड मोटर है जो 9,750 आरपीएम पर 24.5 पीएस की पावर और 8000 आरपीएम पर 18.7 एनएम का पीक टॉर्क देती है।

बजाज ऑटो के पोर्टफोलियो में पल्सर के अलावा एवेंजर (Avenger), प्लेटिना (Platina), सीटी (CT) के साथ-साथ डोमिनार (Dominar) सीरीज़ जैसी बाइक भी है, जिसमें सीटी 100 (CT 100) की कीमत 43,996 रुपये और डोमिनार 400 (Dominar 400) की कीमत 1.6 लाख रुपये तक (दोनों कीमत, शोरूम)) तक जाती है।