टीवीएस अपाचे आरआर और आरटीआर सीरीज़ की बिक्री अक्टूबर 2020 में कुल मिलाकर 41,439 यूनिट्स बेची गई, जो कि करीब 20.88 फीसदी की बढ़ोतरी है
देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण साल की शुरूआत में वाहनों की बिक्री बहुत रही थी, लेकिन जैसे-जैसे साल का अंत करीब आ रहा है, भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। भारत में पिछले तीन महीनों में न केवल कारों की बिक्री में वृद्धि देखने को मिली है, बल्कि मोटरसाइकिल की बिक्री ने भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भी पिछले महीने यानी अक्टूबर 2020 में स्वस्थ बिक्री के आंकड़े दर्ज किए हैं। इस चेन्नई बेस्ड निर्माता कंपनी ने पिछले महीने अपाचे सीरीज की 41,439 यूनिट की बिक्री करने में कामयाब रहा है, जिसमें से 40,943 यूनिट RTR मॉडल के लिए थीं, जबकि 496 यूनिट की बिक्री RR 310 के लिए की गई है।
इस तरह टीवीएस अपाचे सीरीज (TVS Apache RTR) ने सालाना आधार पर 20.88 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो कि पिछले साल यानि अक्टूबर 2020 में कुल मिलाकर 34281 यूनिट थी, जिसमें आरटीआर मॉडल के लिए 34,059 यूनिट, और आरआर 310 के लिए 222 यूनिट थी।
कंपनी ने सितंबर 2020 में भी अपाचे सीरीज की कुल 38,263 यूनिट बेची थी। सितम्बर 2020 की बिक्री में RTR सीरीज ने 37,788 यूनिट का योगदान दिया, जबकि RR 310 सीरीज की 475 यूनिट बेची गई थी। इस प्रकार मासिक आधार पर भी कंपनी 8 से भी ज्यादा फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो कि काफी प्रभावशाली माना जा रहा है।
बता दें कि अपाचे RTR रेंज में RTR 160, RTR 180, RTR 160 4V और RTR 200 4V को मिलाकर कुल चार मोटरसाइकिल हैं, जिसे स्टैंडर्ड के रूप में सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है। RTR 160 4वी वेरिएंट में स्मार्टएक्सकनेक्ट, स्लिपर क्लच, एलईडी हेडलैम्प और जीटीटी (ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक) सुविधा भी मिलती है, जबकि RTR 200 4V के साथ, खरीदारों को दोहरे चैनल ABS के लिए विकल्प भी मिलता है।
इसी तरह Apache RR310 में एक ही मॉडल RR 310 शामिल है, जिसे बीएमडब्ल्यू मोटरराड के साथ मिलकर विकसित किया गया है और बीएमडब्ल्यू G310 R व G310 GS के साथ इंजन और अंडरपिनिंग को साझा करती है। RR310 में 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टएक्सकनेक्ट, बाय-एलईडी ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, राइडिंग मोड्स के साथ थ्रोटल-बाय-वायर, डुअल-चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच और यहां तक कि लिक्विड-कूलिंग जैसे कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं।