भारत में कॉम्पैक्ट सेडान Honda Amaze की बिक्री 4 लाख यूनिट के पार

Honda Amaze

होंडा अमेज को भारत में साल 2013 में लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अब तक कंपनी ने इस कार की चार लाख यूनिट की बिक्री कर ली है

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने अपनी सबकॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज़ की भारत में चार लाख से भी ज्यादा यूनिट बेची है। कंपनी ने यह भी कहा है कि अमेज को खरीदने वाले कुल खरीददारों में 42 प्रतिशत ग्राहकों ने पहली बार कार खरीदी थी। इस कार की बिक्री महानगरों सहति छोटे शहरों में भी हुई है।

होंडा ने यह भी साझा किया है कि अमेज़ की बिक्री मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों में लगभग समान रही है। टियर 1 शहरों में कुल बिक्री का 44 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि टियर 2 और टियर 3 शहरों में कुल बिक्री का आंकड़ा 56 प्रतिशत है। ऑटोमैटिक की लोकप्रियता भी बढ़ रही है, जिसमें वर्तमान जेनरेशन की अमेज सीवीटी सहित कुल मिलाकर 20% बिक्री हुई।

भारत में होंडा अमेज़ को पहली बार 2013 में में लॉन्च किया गया था, और 2018 में इसे एक नया जेनरेशन प्राप्त हुआ। होंडा ने भारत में पहली पीढ़ी की अमेज की लगभग 2.6 लाख यूनिट को बेचने में कामयाब रही, जबकि दूसरे-जेनरेशन मॉडल की अब तक लगभग 1.4 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी है।

Honda amaze sales 4 lakh crossed

अकेले FY2019-20 के दौरान होंडा इंडिया ने अमेज़ की 57,541 यूनिट की बिक्री की थी, हालांकि इस साल देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसकी बिक्री मजबूत नहीं हो पाई, जिसके कारण कार की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई है।

कंपनी ने बंद के दौरान ऑफलाइन बिक्री में गिरावट के कारण आनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने के लिए “होंडा फ्रॉम होम” नाम से ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। इस सर्विस के तहत ग्राहकों को कार की होम डिलिवरी की सुविधा की अनुमति दी। इसके कारण कार की बिक्री में काफी सुधार देखा गया। इसके लिए कंपनी ने अपने ग्राहकों को धन्यवाद दिया।

Honda Amaze old gen

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के श्री राजेश गोयल, सीनियर वीपी एंड डायरेक्टर, मार्केटिंग और सेल्स ने निम्नलिखित टिप्पणी की, होंडा अमेज़ HCIL के लिए एक बेहद सफल मॉडल रहा है और हमारे व्यवसाय का एक प्रमुख स्तंभ है। अमेज के लिए 4 लाख का आंकड़ा पार करना हमारे ग्राहकों और हमारे डीलर भागीदारों के समर्थन से हुआ है, जिसने बाजारों में एक लोकप्रिय ब्रांड बनने में अमेज़ को मदद की है

पावर देने के लिए होंडा अमेज़ में दो इंजन ऑप्शन का उपयोग किया है, जिसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन यूनिट है जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। स्टैंडर्ड के रूप में इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है, जिसमें CVT ऑप्शन के रूप में उपलब्ध है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन यूनिट है, जो 100 पीएस की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और यह केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।