अक्टूबर 2021 में टाटा सफारी की 1,700 से अधिक यूनिट की हुई बिक्री

tata Safari-4

भारत में टाटा सफारी को 14.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है, जो कि टॉप-एंड एक्सजेडए+ गोल्ड एडिशन एटी वेरिएंट के लिए 23.17 लाख रुपये तक जाती है

भारत में टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी सफारी को इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया था, जिसे भारतीय खरीददारों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके अलावा कंपनी ने सफारी के गोल्ड एडिशन को भी भारत में पेश किया था, जबकि कंपनी ने हाल ही में अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए कार को एक नया फीचर अपडेट भी दिया था।

भारत में टाटा सफारी की कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है और भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्कज़ार, एमजी हेक्टर और जीप कम्पास से है। टाटा मोटर्स अक्टूबर 2021 के महीने में भारतीय बाजार में तीसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहन निर्माता के रूप में उभरा है।

भारत में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री का एक अच्छा हिस्सा इसके उपयोगिता वाहनों से आया। टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 में सफारी की 1,735 यूनिट की बिक्री की है। नेक्सन ने अक्टूबर 2021 में 10,096 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा का नेतृत्व किया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी 6,888 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं पंच की 8,453 यूनिट की बिक्री हुई है और इसे ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया गया।Tata-Safari-Gold-Edition-2टाटा सफारी को पावर देने के लिए एफसीए-सोर्सेड 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि एक वैकल्पिक हुंडई-सोर्सेड 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक भी उपलब्ध है।

एसयूवी के साथ पेश की जाने वाली सुविधाओं में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8.8 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार-टेक, 6 वे ड्राइवर अडजस्टेबल सीट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7 इंच का डिस्प्ले, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, ड्राइव मोड, जेबीएल 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, जेनॉन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप आदि शामिल हैं।Tata Safari Gold Editionवहीं सुरक्षा सुविधाओं में टाटा सफारी को ईबीडी के साथ एबीएस, 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल होल्ड डिसेंट, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रोलओवर मिटिगेशन, ईएसपी-आधारित टेरेन रिस्पॉन्स मोड, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।