अक्टूबर 2020 में हुई Hero Xtreme 160R की 12,000 यूनिट की बिक्री

Hero Xtreme 160R1

हीरो एक्सट्रीम 160आर स्थिर मासिक बिक्री के आंकड़े को बनाए रखने में कामयाब रही है, जो सितम्बर 2020 की तुलना में मात्र 3.48 प्रतिशत की गिरावट है

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अक्टूबर 2020 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है, जो कि 8 लाख यूनिट से भी ज्यादा और इसमें सबसे बड़ा हिस्सा स्प्लेंडर सीरीज (Splendor Series) से आया है। इसके अलावा कंपनी के अन्य एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिलों की बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ है।

हालाँकि हीरो को अपने लाइनअप के प्रीमियम सेगमेंट में इस तरह की सफलता नहीं मिल पाई है और वर्तमान में इस सेगमेंट कंपनी के पास केवल दो बड़ी मोटरसाइकिलें हैं, जिसमें Xpulse 200 और Xtreme 160R शामिल है। भारत में Hero Xtreme 160R को भारत में कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था, और यह भारत में अच्छी लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रही है।

पिछले महीने यानी अक्टूबर 2020 में, कंपनी की इस मोटरसाइकिल की बिक्री 12,480 यूनिट रही, जो कि सितंबर 2020 की तुलना में 3.48 प्रतिशत की बिक्री की गिरावट है। सितम्बर में इस बाइक की 12,930 यूनिट बेची गई थी। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि यह कंपनी की नई बाइक है, इसलिए इसकी सलाना रिपोर्ट संभव नहीं है।

Hero Xtreme 160R

Hero Xtreme 160R को पावर देने के लिए एक 163cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है, जो कि 15.3 PS का पीक पावर और 14 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन में इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जो कि 4.7 सेकंड के अनुमानित समय में स्टैंडस्टिल से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है।

इस नई मोटरसाइकिल की स्टाइलिंग काफी शार्प और स्पोर्टी है। राईट राइडिंग स्टांस के कारण सिटी कंड़ीशन में इसे कंट्रोल करना काफी आसान है। बाइक काफी आरामदायक भी है। फीचर्स के रूप में इस मोटरसाइकिल को ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, आल न्यू डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दोनों हेड पर 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

bs6-hero-xtreme-160R-5

बाइक को सिंगल-चैनल ABS से भी लैस किया गया है, जबकि फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक भी मिलता है। फ्रंट डिस्क ब्रेक मानक के रूप में आता है, जबकि रियर डिस्क ब्रेक भी एक विकल्प के रूप में मिलता है।

Hero Xtreme 160R की कीमत सिंगल-डिस्क एडिशन के लिए 1.20 लाख रूपए तय की गई है, जबकि ड्यूल डिस्क मॉडल के लिए 1.05 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की गई हैं। भारतीय बाजार में इस पबाइक का मुकाबला बजाज पल्सर 160 एनएस (Bajaj Pulsar 160 NS), अपाचे आरटीआर 160 4 वी (Apache RTR 160 4V), सुजुकी गिक्सर (Suzuki Gixxer) और होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) से है।