ओला भारत में लॉन्च करेगी कई इलेक्ट्रिक कारें, टीजर हुआ जारी

ola electric car

ओला भारत में कई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है और हाल ही में कंपनी ने एक नया टीजर भी जारी किया है

ओला इलेक्ट्रिक भारत में अपनी ईवी लाइनअप के विस्तार के लिए काफी आक्रामक है और ब्रांड का लक्ष्य भारतीय बाजार में एक या दो साल में एक इलेक्ट्रिक कार को पेश करना है। हाल ही में ओला कस्टमर डे इवेंट में कंपनी ने एक दिलचस्प टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें कई इलेक्ट्रिक कारों को देखा जा सकता है।

इस तरह यह टीजर यह संकेत देता है कि ओला इलेक्ट्रिक की योजनाएं पहले की तुलना में कहीं अधिक आक्रामक हैं। ऐसा लगता है कि ब्रांड की कई इलेक्ट्रिक कारें पाइपलाइन में हैं, हालाँकि अभी इनके तकनीकी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं, लेकिन सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुलासा किया है कि अधिक जानकारी 15 अगस्त को सामने आएगी।

वर्तमान में टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार की लीडर है और नेक्सन ईवी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। टाटा अपनी रेंज में कई और अधिक ईवी जोड़ने की योजना बना रही है, जिसमें कर्व ईवी और कुछ अन्य मॉडल शामिल हैं। अन्य कार निर्माता भी इस सेगमेंट में टाटा के प्रभुत्व को चुनौती देने के लिए कुछ नए ईवी पेश करने की योजना बना रहे हैं।

महिंद्रा की योजना में भी कई इलेक्ट्रिक कारें है और कंपनी जल्द ही एक्सयूवी300 ईवी (एक्सयूवी400) और केयूवी100 ईवी को पेश करेगी, जबकि हुंडई इस साल भारत में आयोनिक 5 और फेसलिफ़्टेड कोना ईवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। हुंडई भारत में एक और नई किफायती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके 2025 तक आने की उम्मीद है।

हुंडई की सहयोगी ब्रांड किआ ने हाल ही में भारत में ईवी6 क्रॉसओवर को लॉन्च किया है, जबकि यह एक इंडियन स्पेक ईवी भी विकसित कर रही है। इस कार के देश में 2025 तक लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्टों के अनुसार एमजी की योजना में भी एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक माइक्रो हैचबैक को भारतीय बाजार में लॉन्च करना है।

इसके साथ ही ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, जगुआर-लैंड रोवर आदि जैसी लग्जरी कार निर्माता भी भारत में अपने ईवी लाइनअप का विस्तार करने में व्यस्त हैं। दिलचस्प बात यह है कि टेस्ला ने अपनी भारत में लॉन्च की योजना को रोक दिया है। ऐसे में ओला इलेक्ट्रिक भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपने लिए जगह बना पाएगी? यह बताना फिलहाल मुश्किल लगता है।

ओला इलेक्ट्रिक अपने स्कूटर्स को लेकर काफी विवादों में रही है और कई खरीददार विभिन्न मुद्दों के बारे में शिकायत कर रहे हैं। लोकप्रिय समस्याओं में फ्रंट सस्पेंशन का टूटना, स्कूटर का बेतरतीब ढंग से उल्टा चलना और बैटरी का बिना किसी संकेत के डाउन हो जाना आदि शामिल है। लोग गुणवत्ता के मुद्दों के लिए भी ब्रांड की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी ओला एस 1 प्रो अपनी बिक्री के प्रभावशाली आंकड़े दर्ज कर रही है।