ओला एस1 के पहले बैच की बिक्री हुई पूरी, अक्टूबर 2021 से शुरू होगी डिलीवरी

ola-electric-scooter-1.jpg

ओला की वेबसाइट पर 499 रुपए की टोकन राशि के साथ स्कूटर के लिए बुकिंग खुली है और अगली खरीद विंडो दिवाली से ठीक पहले 1 नवंबर को शुरू होगी

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने 1 अगस्त को भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 को एस1 व एस1 प्रो के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया था और इसे लॉन्च के पहले ही देश में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया है कि कंपनी ने केवल दो दिनों में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहले बैच को कुल मिलाकर 1,100 करोड़ रुपए में बेचा है।

ऐसे में अगर ओला का यह दावा सही है तो इसका मतलब है कि कंपनी ने पहले विडों में अपने 1 लाख से अधिक यूनिट स्कूटरों की बिक्री पूरी कर ली है। इस बात की पुष्टि ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर की है। इस ई-स्कूटर की बिक्री 8 सितंबर को होनी थी, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर तकनीकी खराबी के कारण इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया था।

लिहाजा स्कूटर आखिरकार 15 सितंबर को सुबह 8 बजे बिक्री के लिए लाइव हुआ और 17 सितंबर तक 48 घंटे के लिए खरीदारी विंडो खुली रही। खरीद शुरू होने की तारीख में इस देरी के बावजूद भाविश अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि खरीददारों को शेड्यूल के अनुसार उनके स्कूटरों की डिलीवरी प्राप्त होगी और जिन खरीददारों ने ओला स्कूटर को पहले ही बुक किया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

ola electric scooter-13अग्रवाल ने आगे पुष्टि की है कि कंपनी की वेबसाइट पर 499 रुपए की मामूली टोकन राशि के साथ स्कूटर के लिए बुकिंग खुली रहेगी और अगली खरीद विंडो दिवाली से ठीक पहले 1 नवंबर को शुरू होने वाली है। यह भी सामने आया है कि जिन लोगों ने पिछली विंडो में स्कूटर को बुक किया था, लेकिन नहीं खरीद पाए थे, वे अगली विंडो में खरीदारी कर सकेंगे।

कंपनी का कहना है कि जिन लोगों ने स्कूटर के लिए भुगतान कर दिया है, उन्हें उनके इनबॉक्स में डिलीवरी शेड्यूल के बारे में विवरण दे दिया गया है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू होगी। खबर यह भी है कि खरीददारों द्वारा की गई बुकिंग के अनुसार डिलीवरी की तारीखें उन्हें दे दी गई हैं, जो कि अक्टूबर 2021 से लेकर जनवरी 2022 तक है।

ola electric scooter-12बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने आधिकारिक तौर पर 15 अगस्त को 1 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर अपने एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था, जो कि एस1 प्रो वेरिएंट के लिए 1.3 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, फेम-2 सब्सिडी को छोड़कर) तक जाती है। हालांकि राज्य व केन्द्र सरकार की सब्सिडी के बाद यह कीमत कम हो जाती है, जो कि विभिन्न राज्यों के लिए अलग-अलग है।

ओला का बेस एस1 वेरिएंट 2.98 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है और एक बार चार्ज करने पर 121 किमी तक की रेंज प्रदान करता है। दूसरी ओर एस1 प्रो वेरिएंट में 3.97 kWh का बैटरी पैक है, जो 115 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड से चल सकता है और एक बार चार्ज होने इसकी रेंज 181 किमी तक है।

दोनों वेरिएंट में एक मिड-शिप माउंटेड 5.5kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो कि 8.5 kW की पावर और 58 न्यूटन मीटरा का टॉर्क विकसित करता है। एस1 को नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ दो राइड मोड मिलता है, जबकि एस1 प्रो को हाइपर नाम का एक अतिरिक्त मोड मिल रहा है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में सिंगल फोर्क और रियर में मोनो-शॉक ट्यूबलर फ्रेम शामिल है, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील को डिस्क ब्रेक के साथ संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है।