ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर – कीमत, पावर, रेंज, फीचर्स, डिज़ाइन

ola-electric-scooter-1.jpg

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को S1 और S1 प्रो के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाने पर क्रमश: 121 किमी और 181 किमी की रेंज देते हैं

भारत सरकार साल 2030 तक भारत की सड़कों से बड़े पैमाने पर डीजल पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को कम करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसी दिशा में बड़े कदम उठाते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देते हुए केन्द्र सरकार ने हाल ही में अपनी फेम-2 पॉलिसी में बदलाव किया है, जबकि राज्य सरकारों ने भी अपने संबंधित राज्य में ईवी पालिसी की शुरूआत की है। सरकार के साथ कदमताल करते हुए देश में कई वाहन निर्माता कंपनियां भी ईवी योजनाओं पर कार्य कर रही हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित कर रही है।

हाल ही में इस दिशा में एक नया बेंचमार्क सेट करते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 को लॉन्च किया है, जिसका उत्पादन तमिलनाडु में हो रहा है। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कंपनी ने कोई डीलरशिप नहीं खोली है, बल्कि इसकी बिक्री आनलाइन कर रही है। यह स्कूटर अलग अलग राज्यों में सब्सिडी के साथ अलग अलग किफायती कीमत पर उपलब्ध है।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉन्च

ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य और वैकल्पिक उर्जा स्त्रोतों से संचालित होने वाले वाहनों की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है, जिसे देश में मूलरूप से 15 अगस्त 2021 को लॉन्च किया गया था।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को एस1 और एस1 प्रो के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपए और 1,29,999 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। हालांकि ये कीमतें केन्द्र सरकार की सब्सिडी और राज्य सरकार की ईवी पालिसी का पालन करती है। इसलिए इस स्कूटर की कीमत अलग अलग राज्यों में अलग होगी।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, पावर और परफॉरमेंस

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को संचालित करने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो कि 8.5 kW की पावर और 58 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। हालांकि एस1 वेरिएंट में 2.98 kWh वाला बैटरी पैक दिया गया है और एस1 प्रो वेरिएंट में 3.97 kWh वाला बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि एस1 एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 121 किमी का रेंज देता है, जबकि ओला एस1 प्रो एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 181 किमी का रेंज देने में सक्षम है।एस1 केवल 3.6 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम रफ्तार 90 किमी प्रति घंटा है, जबकि एस1 प्रो 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी अधिकतम स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। इसे फास्ट चार्जर के माध्यम से 18 मिनट में 75 किमी की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकता है, जबकि पारंपरिक होम चार्जिंग के माध्मय से 4 घंटे 48 मिनट से लेकर 6 घंटे 30 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का आकार

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 1,859 मिमी, चौड़ाई 712 मिमी और ऊंचाई 1,160 मिमी है। इस स्कूटर में 165 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और इसका व्हीलबेस 1,359 मिमी का है। स्कूटर का कुल वजन 125 किलो है और इसमें 36 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर साधारण सा दिखने वाला पारम्परिक स्कूटर है और इसका लुक वास्तव में अन्य नए स्कूटरों से अलग है। इसके फ्रंट एप्रन पर ओला का बैज है और ट्विन पॉड एलईडी हेडलाइट को एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है। ओला इलेक्ट्रिक अपने इस स्कूटर को रेड, ब्लू, येलो, सिल्वर, गोल्ड, पिंक, ब्लैक, ब्लू, ग्रे और व्हाइट के साथ कुल मिलाकर 10 कलर विकल्प में पेश करती हैं। एस1 प्रो को एस1 की तुलना में हिल होल्ड, क्रूज़ कंट्रोल और वॉयस असिस्ट जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ अतिरिक्त रूप से दी गई है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 7-इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया हैं, जिसके माध्यम से सभी फीचर्स को नियंत्रित किया जा सकता है। इसे कई स्मार्ट कनेक्ट फीचर और eSim दिया गया है, जिसकी मदद से स्कूटर इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होता है और इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल व मैसेज की सुविधा देता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कई विजेट्स हैं, जिसकी मदद से मौसम, तापमान, कॉल अलर्ट, मैसेजिंग, नेविगेशन, मैप के बारे में जानकारी मिलती है, जबकि इसके बिल्ट-इन स्पीकर के माध्यम से संगीत सुना जा सकता है।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

ओला एस1 वेरिएंट में नॉर्मल और स्पोर्ट्स के साथ दो राइडिंग मोड और एस1 प्रो में नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर के साथ तीन राइडिंग मोड हैं। इसे ट्यूबलर चेसिस पर विकसित किया गया है और सस्पेंशन के लिए फ्रंट में सिंगल फोर्क और रियर में मोनोशाक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए स्कूटर में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 180 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके दोनो टायर का साइज 110/70-12 और व्हील का साइज 304.8 मिमी है, जो ट्यूबेलस टायर पर सवारी करता है।

ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रतिद्वंदी

भारत में ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला भारतीय बाजार में उपलब्ध बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, टीवीएस आई क्यूब, एथर 450एक्स और सिंपल वन इलेक्ट्रिक जैसे स्कूटरों से है।