भारत में ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च – जानें वेरिएंट वाइज कीमत और फीचर्स

ola electric scooter-11

भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को S1 और S1 प्रो के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 99,999 रूपए से शुरू होती है

ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 को लॉन्च कर दिया है, जो कि खरीददारों के लिए एस1 और एस1 प्रो के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है। ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एस1 वेरिएंट के लिए 99,999 रुपए और एस1 प्रो वेरिएंट के लिए 1,29,999 रुपए (एक्स-शोरूम) है। हालांकि यह कीमतें राज्यों के आधार पर अलग-अलग होगी और संबंधित राज्य की सब्सिडी के बाद कम हो जाएगी। कंपनी मात्र 499 रुपए में इसकी बुकिंग स्वीकार कर रही है, जबकि खरीद को आसान बनाने के लिए 2,999 रूपए की ईएमआई और फाइनेंस की भी पेशकश कर रही है।

स्कूटर की प्री-बुकिंग करा चुके खरीददारों को इसकी डिलीवरी अक्टूबर से मिलनी शुरू होगी। फिलहाल, कंपनी ने स्कूटर की बिक्री के लिए डीलरशिप खोलने की घोषणा नहीं की है। ओला अपने स्कूटर का उत्पादन तमिलनाडु के अपने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कर रही है, जहाँ हर साल 1 करोड़ से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन होगा। यहाँ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन व वेरिएंट वाइज फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानिए।

1. डिजाइन और कलर

वास्तव में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर साधारण डिजाइन वाला ट्रेडिशनल स्कूटर है, लेकिन इसके बावजूद भी यह अपने सेगमेंट के अन्य स्कूटरों के मुकाबले काफी अलग है। स्कूटर के फ्रंट एप्रन पर ओला का बैज दिया गया है, जबकि ट्विन पॉड एलईडी हेडलाइट को एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है, जो इसे आकर्षक लुक देने में मदद करता है। कंपनी ने इस स्कूटर को 10 रंगों में पेश किया है, जिसमें रेड, ब्लू, येलो, सिल्वर, गोल्ड, पिंक, ब्लैक, ब्लू, ग्रे और व्हाइट शामिल हैं।

2. फीचर्स

ओला एस1 में नॉर्मल और स्पोर्ट्स के साथ दो राइडिंग मोड हैं, जबकि ओला एस1 प्रो में तीन राइडिंग मोड हैं, जिसमें नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर शामिल है। एस1 प्रो में हिल होल्ड, क्रूज़ कंट्रोल और वॉयस असिस्ट जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ भी मिलती हैं, जो एस1 को नहीं मिलती हैं। हालांकि दोनों ही वेरिएंट कई स्टैंडर्ड सुविधाओं के साथ पेश किए जाते हैं, जिसमें 7-इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले हैं, जिसके माध्यम से सभी फीचर्स को नियंत्रित किया जा सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई स्मार्ट कनेक्ट फीचर के साथ भी पेश किया गया है और इसमें eSim दिया गया है, जिसकी मदद से स्कूटर इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट हो जाती है। इसमें इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल और मैसेज की भी सुविधा है, जबकि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कई विजेट्स दिए गए हैं जिसकी मदद से मौसम, तापमान, कॉल अलर्ट, मैसेजिंग, नेविगेशन, मैप के बारे में जाना जा सकता है। स्कूटर में बिल्ट-इन स्पीकर भी दिया गया है, जिसके माध्यम से म्यूजिक सुन सकते हैं।

3. बैटरी पैक और प्रदर्शन

भारत में एस1 और एस1 प्रो दोनों एक ही इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो कि 8.5 kW की पावर और 58 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। हालांकि एस1 वेरिएंट में 2.98 kWh वाला बैटरी पैक मिलता है, जबकि एस1 प्रो में 3.97 kWh वाला बैटरी पैक मिला है। ए1 प्रो केवल 3 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 90 किमी प्रति घंटा है, जबकि एस1 3.6 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इस वेरिएंट की अधिकतम रफ्तार 115 किमी प्रति घंटा है।

4. रेंज और चार्जिंग

ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि एस1 एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 121 किमी का रेंज दे सकता है, जबकि ओला एस1 प्रो एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 181 किमी का रेंज का रेंज सकता है। फास्ट चार्जर के माध्यम से ओला एस1 और एस1 प्रो दोनों को 18 मिनट में 75 किमी की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकता है। पारंपरिक होम चार्जिंग पोर्ट के माध्मय से एस1 को 4 घंटे 48 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है, जबकि एस1 प्रो को 6 घंटे 30 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

5. कीमत और प्रतिद्वंदी

जैसा कि पहले ही बताया गया है ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इसलिए इनकी कीमत खरीददारी के वक्त लॉन्च की गई कीमत से कम होगा। उहारण के लिए एस1 वेरिएंट को 99,999 रुपए और एस1 प्रो वेरिएंट को 1,29,999 रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमतें में लॉन्च किया गया है, लेकिन दिल्ली में एस1 की कीमत 85,099 रूपए और एस1 प्रो की कीमत 1,10,149 रूपए पड़ेगी।

इसी तरह गुजरात में क्रमशः 79,999 रूपए और 1,09,999 रूपए, महाराष्ट्र में 94,999 रूपए और 1,24,999 रूपए होगी, जबकि राजस्थान में 89,968 रूपए और 1,19,138 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में पड़ेगी। भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, टीवीएस आई क्यूब, एथर 450एक्स और सिंपल वन इलेक्ट्रिक जैसे स्कूटरों से है।