महाराष्ट्र ईवी पॉलिसी के तहत कम हुई ओला एस1, एथर 450, ओकिनावा की कीमतें

ola vs simple vs ather 450x

महाराष्ट्र सरकार ने अपने ईवी पॉलिसी की घोषणा की है, जिसकी वजह से ओला एस1, एथर 450 और ओकिनावा जैसे ई-स्कूटरों की कीमतें कम हो गई हैं

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पॉलिसी को लागू कर दिया है, जिसके माध्यम में अब ईवी खरीदार राज्य सरकार द्वारा दी जानें वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे। एक नई अधिसूचना में राज्य सरकार ने ईवी निर्माताओं को सब्सिडी का लाभ खरीददारों को देने और उसकी रूपरेखा को तैयार करने का आदेश दिया है। इस तरह रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन छूट के साथ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की ऑन-रोड कीमतें उनकी एक्स-शोरूम लागत के काफी करीब होंगी।

वास्तव में महाराष्ट्र सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पॉलिसी राज्य में बेचे जाने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क में भी छूट दे रही है। इस तरह महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतें कम हो जा रही है, जो कि राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने वाला कदम है। राज्य में इसके पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए यह प्रोत्साहन राशि 5,000 रूपए प्रति kWh थी।

राज्य सरकार ने अब प्रोत्साहन सीमा को 5,000 रूपए से बढ़ाकर 10,000 रूपए तक कर दिया गया है। सरकार के इस कदम को लेकर एथर एनर्जी के सीईओ तरुण मेहता ने कहा कि इस ईवी नीति के साथ महाराष्ट्र में ब्रांड के एथर 450 और एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें सबसे कम होंगी। इसके अलावा इस पॉलिसी से ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक, रिवोल्ट मोटर्स सहित अधिकांश इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माताओं को भी फायदा होगा।

ola electric scooter-13उदाहरण के लिए हाल ही में केन्द्र सरकार की फेम-2 पॉलिसी के तहत सब्सिडी में संशोधन के बाद महाराष्ट्र में एथर 450 प्लस की कीमत 1.22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई थी, लेकिन महाराष्ट्र सरकार की अपनी ईवी पॉलिसी के लागू होने के बाद अब खरीददारों के लिए एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर 24 हजार रुपए कम होकर 1.03 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है।

ओला इलेक्ट्रिक ने भी हाल ही में भारत में अपने एस1 ई-स्कूटर को पेश किया है और इस स्कूटर के दोनों वेरिएंट एस1 और एस1 प्रो राज्य सरकार के 25,000 रुपए के सब्सिडी के लिए योग्य हैं। वास्तव में ओला एस1 की कीमत 74,999 रुपए (राज्य सरकार की सब्सिडी के बाद) से शुरू होने की उम्मीद है, जो कि इसे अन्य पारंपरिक एंट्री-लेवल पेट्रोल स्कूटरों की तुलना में भी सस्ता बना देगी।

Ather Electric Scooterइसी तरह हीरो इलेक्ट्रिक मुख्य रूप से लगभग 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ ई-स्कूटर की पेशकश करती है। अब राज्य में इसके मॉडल रेंज की कीमतें 40,000 रुपए से कम से शुरू होंगी। इसी तरह ओकिनावा ऑटोटेक हाई-स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करता है, लेकिन अब इसकी कीमतें 44,291 रुपए से कम से शुरू होगी, जो कि पेट्रोल स्कूटरों की तुलना में सस्ता होगा।

महाराष्ट्र सरकार की इस नीति का फायदा केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को भी मिलेगा। उदाहरण के लिए रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत वर्तमान में 1.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, लेकिन अब यह लगभग 83,000 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। हालांकि रिवोल्ट ने वर्तमान में इस बाइक के लिए बुकिंग बंद कर रखी है। इसलिए मोटरसाइकिल की अंति सब्सिडी वाली कीमत इस बात पर निर्भर करेगी कि यह फिर से कब बिक्री पर उपलब्ध होगी।